उत्तराखंड के सीएम से मिले राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री, दिलाई आश्वासन की याद, सीएम ने दिए ये निर्देश
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यकारी प्रांतीय महामंत्री अरुण पांडे ने सचिवालय में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें राज्य कर्मचारियों को दिए गए आश्वासन की याद दिलाई। साथ ही कर्मचारियों की समस्या को लेकर बैठक आयोजित करने की मांग की। इस मौके पर सीएम ने अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन को परिषद के साथ बैठक कर विचार करके कार्यवाही के निर्देश दिए।
परिषद के कार्यकारी महामंत्री अरुण पांडे ने बताया कि इस मौके पर उन्होंने सीएम को मांग पत्र भी सौंपा। साथ ही एक अगस्त को हुई परिषद की वर्चुअली बैठक के प्रस्तावों से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने सीम को बताया कि समस्याओं का समाधान नहीं होने से राज्य कर्मचारियों में निराशा है।
ये है मांगे
मुख्यमंत्री अपनी अध्यक्षता में परिषद के द्वारा प्रस्तुत मांगों पर समीक्षा एंव निराकरण के लिए शासन के अधिकारियों की उपस्थिति में परिषद के साथ एक त्रिपक्षीय बैठक शीघ्र अति शीघ्र आयोजित करें। इससे कि
लंबे समय से लंबित चल रहे एसीपी के अन्तर्गत 10, 16 एंव 26 साल की सेवा के उपरान्त पदोन्नति वेतनमान अनुमन्य किया जाना, पदोन्नति में पूरे सेवाकाल में एक बार शिथिलीकरण समय से पदोन्नति न किया जाना एवं वाहन भत्ते आदि प्रकरणों पर चर्चा कर समाधान निकाला जा सके।
– नवगठित इंदु कुमार पांडे कमेटी का विरोध करते हुए परिषद के साथ अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार मुख्य सचिव समिति के माध्यम से वेतन विसंगति के प्रकरणों का एक माह की समय सीमा के अन्तर्गत निपटारा किया जाय। अन्यथा इंदु कुमार कमेटी की रिपोर्ट आने के पश्चात पुनः शासन की ओर से भी उसका परीक्षण किया जाएगा एंव प्रकरण पुनः ठंडे बस्ते में चला जायेगा।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।