भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की उम्मीद बरकरार, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत और बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। इस सीरीज में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे। टी 20 और वनडे क्रिकेट के बाद कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी इलेवन कुछ बदली हुई नज़र आयेगी। एक तरफ जहां पाकिस्तान की टीम इंग्लैड के खिलाफ 2 टेस्ट मैच हारकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है तो वहीं भारतीय टीम के पास एक बार फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का मौका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अपने आगामी छह मैचों में से पांच मैच जीतने होंगे। टीम इंडिया अगर आने वाले अपने 6 में से 5 टेस्ट मैच भी जीत जाती है तो वह आसानी से फाइनल में पहुंच सकती है। भारत को दो मैच बंगलादेश से और इसके बाद चार मैच ऑस्ट्रेलिया से खेलने हैं। कप्तान के एलराहुल ने पहले ही इरादे जाहिर कर चुके हैं कि भारतीय टीम आक्रामक क्रिकेट खेलती हुई नजर आएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गेंदबाजी बनी है सबसे बड़ा सवाल
अब बड़ा सवाल ये है कि भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी? खासकर गेंदबाजी विभाग में किस तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी दोनों ही सीरीज का हिस्सा नहीं है। ऐसे में देखना होगा कि आखिरी इलेवन में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान के एल राहुल किन खिलाड़ियों को मौका देंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ओपनिंग जोड़ी को लेकर भी सवाल
ओपनिंग में खुद कप्तान के एल राहुल उतरेंगे या फिर चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल की जोड़ी नजर आयेगी? देखना काफी दिलचस्प रहेगा। दूसरी तरफ विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से ही जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वहीं 12 साल के बाद टीम में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट को भी आखिरी 11 में जगह मिलेगी या नहीं। ये भी बड़ा सवाल रहेगा। देखा जाए तो भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर अभी भी कंफ्यूजन बरकरार है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पहले टेस्ट मैच में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
1. केएल राहुल (कप्तान), 2. शुबमन गिल, 3. चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), 4. विराट कोहली, 5. श्रेयस अय्यर, 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 7. रविचंद्रन अश्विन, 8. अक्षर पटेल, 9 मोहम्मद सिराज, 10. उमेश यादव, , 11. जयदेव उनादकत/नवदीप सैनी।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




