1861 में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की थी पहली एफआइआर, अपराध के बारे में जानोगे तो हो जाओगे हैरान
इन दिनों दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज की गई पहली एफआइआर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। हो सकता है ये जानकारी सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए भी महत्वपूर्ण हो, लेकिन रिपोर्ट को पढ़कर आप हैरान हो जाओगे। क्योंकि ये रिपोर्ट चोरी की है। चोरी भी हुक्का का बर्तन हुआ था।अब 1861 में दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज की गई एक प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दिखाने वाली एक तस्वीर फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई यह पहली FIR है। ट्विटर पर शेयर किए गए इस पोस्ट ने अब लोगों को हैरान कर दिया है।
1861 record of first FIR filed by Delhi police. A priceless piece and a treasured information @CPDelhi pic.twitter.com/m0MRp6Lcpu
— Yashovardhan Azad (@yashoazad) October 22, 2021
थिंक टैंक और स्ट्रैटेजिक कंसल्टेंसी डीपस्ट्रैट के चेयरमैन यशोवर्धन आजाद ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेरर की है। इससे पहले यह तस्वीर मूल रूप से 2017 में दिल्ली पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की गई थी। आजाद ने लिखा कि दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई पहली प्राथमिकी का 1861 रिकॉर्ड। एक अमूल्य टुकड़ा और एक कीमती जानकारी। उन्होंने अपनी पोस्ट में दिल्ली के पुलिस आयुक्त को भी टैग किया है। फोटो में FIR की एक तस्वीर के साथ लिखा है कि- दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई पहली प्राथमिकी बर्तन और हुक्का दिनांक 18.10.1861 की चोरी के लिए दर्ज की गई थी।
दिल्ली पुलिस ने सालों पहले तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा था, “#ThrowbackThursday @DelhiPolice के इतिहास के कुछ दुर्लभ पलों के साथ. #tbt #KhaasHaiItihaas,”





