Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

January 10, 2025

आने वाला है त्योहारी सीजन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन, ऐसे मनेगी दीपावली और ईद

कोरोना की दूसरी लहर समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। साथ ही तीसरी की संभावना व्यक्त की जा रही है। ऐसे में सवाल उठने लगा कि इस बार दीपावली और ईद कैसे मनाई जाएगी।

कोरोना की दूसरी लहर समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। साथ ही तीसरी की संभावना व्यक्त की जा रही है। ऐसे में सवाल उठने लगा कि इस बार दीपावली और ईद कैसे मनाई जाएगी। इसमें छूट मिलेगी या फिर पिछले साल की तरह की सख्ती रहेगी। इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत अभी भी कोविड-19 की दूसरी लहर से बाहर नहीं निकल सका है। ऐसे में लोगों को दीवाली, ईद और गणेश चतुर्थी जैसे त्योहारों को घर पर भीड़ इकट्ठा किए बिना मनाना चाहिए। नीति आयोगे के सदस्य और कोविड-19 टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ. वीके पॉल ने कहा, “गणेश चतुर्थी, दिवाली और ईद आने वाले हैं। इस साल भी, पिछले साल की तरह उन्हें प्रतिबंधात्मक तरीके से मनाने की आवश्यकता होगी और हम सभी से घर पर रहने की अपील करते हैं।
कोरोनोवायरस महामारी पर स्वास्थ्य मंत्रालय की समाचार ब्रीफिंग में उन्होंने कहा कि पिछले साल की तरह, त्योहारों को कम तरीके से मनाया जाना चाहिए। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनना अनिवार्य है। भारत में 16 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक मिल चुकी हैं, 54 प्रतिशत लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है। सामूहिक समारोहों को हतोत्साहित करना होगा। यदि किसी सभा में शामिल होना जरूरी है तो पूर्ण टीकाकरण एक पूर्व शर्त होनी चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि लोगों को घर पर त्योहार मनाने चाहिए। कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करें और टीकाकरण करवाएं। भारत में सार्स-सीओवी-2 के डेल्टा प्लस स्वरूप के करीब 300 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि-हम अभी भी कोविड-19 की दूसरी लहर में हैं। इसलिए देश में सभी से अपील करते हैं कि अपने क्षेत्र में सभी कोविड प्रतिबंधों को जारी रखें। कोविड-19 SOPs (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) का पालन करें और कोविड-उपयुक्त व्यवहार बनाए रखें।
भारत ने गुरुवार को दो महीनों में COVID-19 मामलों में सबसे बड़ी एक दिन में वृद्धि दर्ज की। गुरुवार को 47092 नए संक्रमित मिले। इनमें लगभग 70 प्रतिशत संक्रमित केरल के हैं। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने केरल की सीमा से लगे तमिलनाडु और कर्नाटक में अपने राज्य के समकक्षों के साथ बात करने के बाद एक बयान में कहा कि-केरल में बढ़ते मामलों के साथ, कोविड​​​​-19 के अंतर-राज्यीय प्रसार को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाने चाहिए।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page