चार बच्चों के पिता को तलाकशुदा महिला से हुआ प्यार, प्रेमिका ने शादी को बनाया दबाव, क्रूर तरीके से किया प्रेम कहानी का अंत
पहले प्यार और फिर धोखा। धोखा भी इतना पड़ा कि प्रेम कहानी का अंत क्रूर तरीके से कर दिया। चार बच्चों के बाप से जब प्रेमिका ने शादी से लिए दबाव बनाया तो उनसे ऐसा कृत्य किया, जिसे सुनकर या पढ़कर हर कोई सिहर जाएगा।

मामला हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके पास से महिला की ओर से गिरफ्ट की गई चेन और पैंडल भी बरामद कर लिया है। हत्या की वजह भी ये बताई गई कि वह पहले से शादीशुदा था और प्रेमिका उसे शादी करने के लिए कह रही थी। गंग नहर कोतवाली क्षेत्र में तलाक शुदा महिला रितु एक सितंबर को लापता हो गई थी। वह एलएलबी कर रही थी। उसकी स्कूटी पीरबाबा कालोनी के पास गंगनहर किनारे लावारिस हालत में बरामद हुई थी। महिला की मां ने अजय सैनी उर्फ बंटी निवासी किशनपुर पर हत्या करने का शक जताया था। बंटी रुड़की में फोटोग्राफर की दुकान चलाता है।
मंगलवार को युवती का शव झाल से बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी बंटी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। आरोपित ने सच उगल दिया। आरोपी ने बताया कि युवती उस पर शादी का दबाव बना रही थी। जिसके चलते उसने उसे गंगनहर किनारे मिलने के लिए बुलाया था। इसके बाद उसे बातों में उलझा कर युवती को गंगनहर में धक्का दे दिया। पुलिस ने आरोपी का फोन भी कब्जे में लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
पूछताछ में उसने बताया कि तीन साल से उसके रितु से प्रेम संबंध थे। रितु पिछले कुछ दिनों से उस पर शादी करने का दबाव डाल रही थी। वह पहले से ही शादीशुदा था और उसके चार बच्चे हैं। इसके चलते ही उसने शादी से इनकार कर दिया। एक सितंबर को दोनों में झगड़ा भी हुआ था। गुस्से में रितु उसका मोबाइल लेकर अपने घर आ गई थी। यहां पर भी दोनों में खूब झगड़ा हुआ था। शादी का आश्वासन देकर उसने रितू से अपना मोबाइल ले लिया था। अजय ने उससे छुटकारा पाने के लिए हत्या की योजना बना ली।
योजना के मुताबिक एक सितंबर की शाम को ही उसने रितु को मिलने के लिए पहले कलियर रोड पर बुलाया। यहां से सीधे यह लोग पीरबाबा कालोनी के पास पहुंचे। दोनों गंगनहर की पटरी पर बैठे थे। इसी दौरान आरोपित ने रितु के गले से चेन छीन ली और उसे गंगनहर में धक्का दे दिया। उसकी स्कूटी को वहीं छोड़कर वह घर आ गया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उनकी निशानदेही पर असाफनगर झाल के निकट गंगनहर से रितु का शव बरामद कर लिया। रितु का शव गंगनहर में एक जगह पर अटका हुआ था।