राजनीति का चेहराः पूर्व सीएम का जिसने किया था स्टिंग, उसी से ही अब मदद मांग रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष

राजनीति में साम, दाम, दंड भेद की नीति न हो तो उसे राजनीति कैसे कहेंगे। या फिर इस नीति के बगैर राजनीति संभव ही नहीं है। अब देखिए कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से बगावत कर कुछ विधायकों ने जब भाजपा का दामन थामा तो उस दौरान सरकार को बचाने का प्रयास कर रहे सीएम हरीश रावत का पत्रकार उमेश कुमार ने स्टिंग किया था। इसका मुकदमा आज भी चल रहा है। समय का फेर देखिए कि तब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय थे। जो टिहरी के पूर्व विधायक भी रहे हैं। आज वही किशोर उमेश कुमार के कोरोना की मदद के लिए ऑक्सीमीटर की गुहार लगा रहे हैं।
हाल ही में उमेश कुमार ने फेसबुक में पोस्ट डाली कि वह मौसम साफ होते ही हेलीकॉप्टर से कोरोनाग्रस्त जिले का दौरा करेंगे। प्रभावित क्षेत्रों में ऑक्सीमीटर, पैरासिटामोल आदि का वितरण करेंगे।
उनकी इस पोस्ट पर उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने लिखा कि भाई कुछ ऑक्सीमीटर नई टिहीर में दीपक को दे देना। या फिर मैं देहरादून में हूं मुझे दे देना। इस पर उमेश ने लिखा कि-जी भाई आप किसी का नंबर व्हाट्सएप कर दें। मैं आज ही डिलीवर करवा देता हूं।
इस चेट को लेकर कांग्रेसी ही आपस में मजा ले रहे हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए किशोर खुद स्टिंग को लेकर उमेश की कड़ी आलोचना करते रहते थे। आज उन्हीं से मदद मांग रहे हैं। इस संबंध में किशोर उपाध्याय का कहना है कि टिहरी में ऑक्सीमीटर की कमी है। ये समय ऐसा है कि किसी की जान बचाने के लिए जो कुछ किया जाए वह कम है। मुद्दा ये नहीं कि मदद कहां से ली जा रही है।
उन्होंने कहा कि तब तो हरीश रावतजी भी उक्त व्यक्ति की आलोचना करते थे। अब तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैने जब उमेश का मैसेज पढ़ा तो मैने टिहरी क्षेत्र की जनता के लिए ऑक्सीमीटर की मांग की। इसमें क्या गुनाह है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हर एक को साथ खड़ा रहना होगा। तभी इस जंग को जीत पाएंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।