ऐसा भी क्या हुआ रामलीला का मंचन, पूरा गांव ही हो गया कोरोना संक्रमित, अभी तक 89 में पुष्टि
पौड़ी जिले के पोखरा प्रखंड के सिलेथ गांव में 50 और लोग कोरोना संक्रमित मिले। अब इस गांव में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 89 हो गई है। इस गांव में रामलीला का आयोजन किया गया था। बस यहां ही कोई चूक हुई और पूरा गांव ही कोरोना की चपेट में आ गया। फिलहाल सभी संक्रमितों को गांव में ही आइसोलेट किया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों पर नजर रखे हुए है।
कोरोना को लेकर लोग संजीदा नजर नहीं आ रहे हैं। मास्क लगा रहे हैं, सिर्फ दिखावे के लिए। न शारीरिक दूरी, न ही मास्क, हाथों को सैनिटाइजर से साफ करना तो शायद लोग भूल ही गए हैं। राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक, व्यापारी संगठनों के कार्यक्रमों के साथ ही अन्य आयोजनों में तो बड़े स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है। नतीजन कोरोना ने पर्वतीय जनपदों में भी चढ़ाई चढ़ ली है।
उत्तराखंड में पौड़ी जिले के पोखड़ा प्रखंड के सिलेथ गांव को ही ले लो। यहां 24 नवंबर से लेकर एक दिसंबर तक रामलीला का मंचन किया गया। इस गांव में लोगों की तबीयत खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम सात दिसंबर को पहुंची और कोरोना टेस्ट के लिए 86 ग्रामीणों की सैंपलिंग की गई। इनमें से 79 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
इस रिपोर्ट के बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग की चार टीमें भेजी गईं। इनमें से दो टीमें को कोरोना के सैंपल लेने के लिए लगाया गया, वहीं दो टीमों को मरीजों के उपचार के लिए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को गांव में 185 और ग्रामीणों की कोरोना जांच की गई। जिनमें से 50 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोखड़ा की चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर आरती बहल ने दी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।