नैनीताल के एसएसपी और हल्द्वानी के एसपी को दी गई भावभीनी विदाई

नैनीताल के एसएसपी सुनील कुमार मीणा और हल्द्वानी के पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव का अन्यत्र तबादला होने पर आज दोनों को समारोह में विदाई दी गई। आइपीएस सुनील कुमार मीणा का नैनीताल जनपद से एसएसपी कार्मिक पुलिस मुख्यालय के पद पर स्थानांतरण हो गया है। आज नैनीताल पुलिस मुख्यालय में आयोजित समारोह में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
सुनील कुमार मीणा का एसएसपी नैनीताल के पद पर कुल 2 वर्ष 16 दिन का नेतृत्व रहा। इस दौरान उन्होंने नशे के विरुद्ध अभियान चलाया और नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की। इसके अतिरिक्त सुगम यातायात व्यवस्था के संचालन, हत्या, चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं गुमशुदा बच्चों की सकुशल बरामदगी में महत्वपूर्ण योगदान दिया। नैनीताल से पूर्व वह कमांडेंट 46 वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, उधम सिंह नगर, पुलिस अधीक्षक चमोली, पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा, कमांडेंट आईआरबी-II 40 वाहिनी पीएसी हरिद्वार, एवं एएसपी हरिद्वार के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
वहीं, हल्द्वानी के पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव की पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के पद पर नव नियुक्ति के उपलक्ष्य में एसएसपी सुनील कुमार मीणा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने उन्हें बहुद्देशीय भवन में भावभीनी विदाई दी।
अमित श्रीवास्तव 2005 बैच के पीपीएस. अधिकारी हैं। जो अपनी सेवाएं जनपद उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, चंपावत, एसपीआर हल्द्वानी एवं पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के पद पर पदस्थ रहते हुए दे चुके हैं। अमित श्रीवास्तव वर्ष 2020 के आईपीएस अधिकारी सरल, शांत स्वभाव, कुशल व्यक्तित्व के अधिकारी रहे हैं।