अपनी ताकत का अहसास करा रहा था हाथी का बच्चा, तभी हुआ ऐसा, देखें मजेदार वीडियो

यहां इसी तरह का मजेदार वीडियो हाथी का दिखाया जा रहा है। हाथियों के ये दो बच्चे आपस में खेल रहे हैं, जिसे शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में, एक हाथी का बच्चा दूसरे साथी के साथ भिड़ने की कोशिश कर रहा है। फिर उसके साथ ऐसा होता है कि वह इंसान के बच्चे की तरह सकपका जाता है और ऐसा व्यवहार करता है कि उसके साथ कुछ भी नहीं हुआ।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कई सारे हाथी और उनके बच्चे नजर आ रहे हैं। एक हाथी का बच्चा काफी लड़खड़ाते और शैतानी करते दिख रहा है। आप देखेंगे कि वो दूसरे हाथी के बच्चे के पास पहुंचता है और उसे परेशान करने लगता है। वह उसे धक्के मारता है। फिर उसके ऊपर चढ़ने लगता है। फिर अचानक वह खुद ही बड़ी बुरी तरह से धड़ाम से जमीन पर उल्टा गिर जाता है। वो जिस तरह से फनी अंदाज में गिरता है उसे देखकर तो कोई भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाएगा।
View this post on Instagram
तीन दिन पहले अपलोड किए जाने के बाद से वीडियो को 31 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। शेयर पर कई कमेंट्स भी आए हैं। एक यूजर ने लिखा कि कोई कैसे इन जानवरों से प्यार नहीं कर सकता। दूसरे ने लिखा कि मुझे ये वीडियो पसंद हैं, वे मुझे बुरे दिनों में भी हंसाते हैं। तीसरे ने लिखा कि उन्हें इतना लापरवाह देखना और उनके जीवन का आनंद लेना पसंद है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।