बुजुर्ग महिला ने वापस मांगी कर्ज की रकम तो पड़ोसी दंपती ने कर दी हत्या, टुकड़ों में बांटा शव, बैग में डालकर फेंका नाले में
पड़ोसी दंपती से बुजुर्ग महिला ने कर्ज की रकम वापस मांगी तो उन्होंने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि जिसे सुनकर हर कोई सिहर उठेगा।
पड़ोसी दंपती से बुजुर्ग महिला ने कर्ज की रकम वापस मांगी तो उन्होंने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि जिसे सुनकर हर कोई सिहर उठेगा। दंपती ने महिला की हत्या कर दी। शव को टुकड़ों में बांटकर अलग अलग बैग में भर दिया। इसके बाद नाले में शव फेंक दिया गया है। पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार करने के साथ ही शव बरामद कर लिया है।यह सनसनीखेज मामला दिल्ली के द्वारका इलाके का है। सात जुलाई को द्वारका इलाके में 75 साल की बुजुर्ग महिला कविता घर गायब हो गई थी। कविता के परिवार वालों ने पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उसी दिन से पड़ोस में रहने वाले पति और पत्नी भी गायब हैं। इस पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इस मामले में पुलिस ने महिला के पड़ोस में रहने वाले अनिल आर्य और उसकी पत्नी तनु को हिरासत में ले लिया तो उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया। पहले वे पुलिस को गुमराह करते रहे। फिर स्वीकार किया कि उन्होंने महिला की हत्या कर दी। पहले दोनों ने गला दबाकर बुजुर्ग महिला की हत्या की। इसके बाद शव को कई टुकड़ों में बांटा और तीन बैग में रखा। इसके बाद गाड़ी से नजफगढ़ के नाले में ले जाकर बैग फेंक या। उनकी निशानदेही पर बुजुर्ग महिला का शव नजफगढ़ के नाले से बरामद कर लिया गया।
आरोपी अनिल आर्य इवेंट मैनजमेंट का काम करता है। उसकी पत्नी तनु हॉउस वाइफ है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि बुजुर्ग महिला ने दोनों को 1 लाख रुपये उधार दिए थे। दोनों लौटा नहीं पा रहे थे और बुजुर्ग महिला लगातार पैसे मांग रही थी। उसके बाद दोनों पति और पत्नी बुजुर्ग को मारने की साजिश रची। महिला जब घर मे अकेली थी तो उसकी हत्या कर दी।





