बेटे से परेशान हुए बुजुर्ग व्यापारी तो दो करोड़ की संपत्ति कर दी डीएम के नाम
बेटे से परेशान होकर एक बुजुर्ग व्यापारी ने अपनी दो करोड़ की संपत्ति जिलाधिकारी के नाम कर दी। बुजुर्ग ने इसका खुलासा खुद किया। साथ ही कहा कि उन्होंने बहुत सोच समझकर इसका निर्णय किया है।

आगरा के पीपलमंडी निरालाबाद निवासी गणेश शंकर पांडेय ने करीब 225 वर्ग गज की प्रॉपर्टी आगरा के जिलाधिकारी के नाम लिखवा दी है. बुजुर्ग ने पत्रकारों को बताया कि घर में किसी चीज की कमी नहीं है। सब आराम से चल रहा है। उनका बड़ा बेटा दिग्विजय, बहू और दो पोते-पोती उनके साथ ही रहते हैं। कुछ समय से दिग्विजय उसने लगातार संपत्ति के एक चौथाई भाग की मांग कर रहा है, जो उनकी परेशानी का सबसे बड़ा कारण है।
पांडेय का कहना है कि उन्होंने कई बार कोशिश की कि दिग्विजय को व्यापार पर बैठाया जाए। या उसे समझाया जाए, लेकिन वह सुनने को तैयार ही नहीं है। साथ ही संपत्ति के लिये परेशान करता है। उन्होंने बताया कि इसी उलझन के चलते उन्होंने जिलाधिकारी को ही सारी संपत्ति दे दी। वहीं, इस संबंध में शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट एके सिंह का कहना है कि बीते बृहस्पतिवार को उनके पास एक बुजुर्ग आये थे, जो पीपल मंडी निरालाबाद के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने बेटे से परेशान होने की बात कही और अपनी पूरी प्रॉपर्टी जिलाधिकारी के नाम लिखवा दी है। इसके लिये वह रजिस्टर्ड वसीयत भी लाये थे, मजिस्ट्रेट ने उनसे प्रॉपर्टी के सारे कागजात ले लिये हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।