मैदान में प्रैक्टिस की अनुमति न मिलने से टूटा था ओलंपिक में जाने का सपना, अब विश्वस्तर पर अंकिता दिखाएंगी जलवा, अन्नू कुमार को भी मौका
नैरोबी, केन्या में 17 से 22 अगस्त तक चैंपियनशिप का आयोजन होना है। इसके लिए एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया ने भारतीय बालक-बालिका टीम घोषित कर दी है। चैंपियनिशप के संभावित खिलाड़ियों का एनआइएस पटियाला में राष्ट्रीय शिविर चल रहा था। प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया है। बालिका वर्ग की टीम में अंकिता ध्यानी को 5000 मीटर दौड़ के लिए शामिल किया गया है।
इस साल अंकिता ने शानदार प्रदर्शन किया। नेशनल जूनियर एथलेटिक्स, फेडरेशन कप में अंकिता ने पांच हजार व 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। वहीं, अनु कुमार ने हाल ही में आयोजित हुई नेशनल फेडरेशन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया। अनु कुमार का 800 मीटर दौड़ में चयन किया गया है।
अनु कुमार व अंकिता ध्यानी को भारतीय टीम में शामिल होने पर उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव केजेएस कलसी, वरिष्ठ कोच गुरुफूल सिंह, देवभूमि द्रोणाचार्य अवार्डी व उप क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट, अंतरराष्ट्रीय धावक प्रीतम बिंद, स्पोट्र्स कालेज पिथौरागढ़ के प्रधानाचार्य मनोज शर्मा ने शुभकामनाएं दी। सभी ने उम्मीद जताई की प्रदेश के दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय फलक पर पदक जीतकर देश का मान बढ़ाएंगे।
खेतों में की दौड़ की तैयारी, मिला रजत, टूटा था ओलंपिक का सपना
जूनियर नेशनल में नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन करने वालीं उत्तराखंड की धावक अंकिता ने ध्यानी सड़क और खेतों में दौड़कर ओलंपिक क्वालिफाइंग की तैयारी की, लेकिन उनका सपना टूट गया। मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल निवासी अंकिता ने स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रैक्टिस की अनुमति मांगी, लेकिन नहीं मिली। राज्य एथलेटिक्स संघ ने अंकिता को देहरादून के रायपुर स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रैक्टिस के लिए सिंथेटिक ट्रैक पर अनुमति देने के लिए मंत्री से लेकर अधिकारियों तक से गुहार लगाई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उसी उत्तराखंड की बेटी अंकिता ने 60वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 5000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीत कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया। हालांकि वह 1500 मीटर के इवेंट में पिछड़ गईं। ये प्रतियोगिता 25 जून से 29 जून तक एनआईएस पटियाला में आयोजित हुई थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।