सिखों के पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब के साथ लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद, 1800 श्रद्धालु रहे मौजूद
उत्तराखंड के चमोली जिले में गुरुद्वारा गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के साथ ही इसके निकट हिंदुओं की आस्था के केंद्र लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए आज बंद कर दिए गए।

विदित हो कि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट 18 सितंबर को खोले गए थे। इस साल हेमकुंड साहिब में 11000 श्रद्धालु दर्शन कर पाए। आज 1800 श्रद्धालु कपाट बंद होने के समय आए। इस साल यात्रा का संचालन में सहयोग देने वालों का ट्रस्ट की ओर से धन्यवाद किया गया है।