सिखों के पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब के साथ लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद, 1800 श्रद्धालु रहे मौजूद
उत्तराखंड के चमोली जिले में गुरुद्वारा गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के साथ ही इसके निकट हिंदुओं की आस्था के केंद्र लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए आज बंद कर दिए गए।
उत्तराखंड के चमोली जिले में गुरुद्वारा गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के साथ ही इसके निकट हिंदुओं की आस्था के केंद्र लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए आज बंद कर दिए गए। इस अवसर पर होने वाली अंतिम अरदास में करीब 1800 श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कपाट बंद होने की प्रक्रिया सुबह नौ बजे से सबद-कीर्तन के साथ शुरू हुई। 10 बजे सुखमनी साहिब का पाठ प्रारम्भ हुआ और दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर कीर्तन और अरदास के बाद जयकारों की गूंज में पंज प्यारों की अगुवाई में 418 जोशीमठ के फौजियों की देख रेख में गुरु ग्रन्थ साहिब को सुखासन स्थान पर बैंड बाजों के साथ ले जया गाया। ठीक डेढ़ बजे धाम के कपाट बंद कर दिए गए।
विदित हो कि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट 18 सितंबर को खोले गए थे। इस साल हेमकुंड साहिब में 11000 श्रद्धालु दर्शन कर पाए। आज 1800 श्रद्धालु कपाट बंद होने के समय आए। इस साल यात्रा का संचालन में सहयोग देने वालों का ट्रस्ट की ओर से धन्यवाद किया गया है।





