पांच घंटे से कम होगी देहरादून से दिल्ली की दूरी, उत्तराखंड को पीएम मोदी ने दी पहली वंदे भारत की सौगात, देखें किराया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उद्घाटन समारोह से पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सवार छात्रों से बातचीत की। 28 तारीख से ये ट्रेन नियमित रूप से चलेगी। इससे दिल्ली से देहरादून का सफर इसमें 4 घंटे 45 मिनट में पूरा होगा। यह उत्तराखंड में शुरू होने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन है। इस ट्रेन के चलने से देहरादून और दिल्ली के बीच ट्रैवल टाइम और कम हो जाएगा। यह ट्रेन देहरादून से सुबह सात बजे चलकर आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर सुबह 11.45 बजे पहुंचेगी। वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में बुधवार को छोड़कर बाकी छह दिन चलेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन के सिर्फ पांच स्टॉपेज होंगे। इनमें हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ शामिल हैं। इस ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। ट्रेन का किराया भी जल्द निर्धारित किया जाएगा। बताया जा रहा है देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया शताब्दी एक्सप्रेस से 1.2 से 1.3 फीसदी अधिक हो सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यह उत्तराखंड में शुरू होने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन है, जो विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ, राज्य की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए आरामदायक यात्रा के एक नए युग की शुरुआत करेगी। इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का निर्माण स्वदेश में किया गया है और यह कवच तकनीक सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शाम को यात्रा करना पड़ेगा महंगा
प्रत्येक यात्री को कैटरिंग की सुविधा आवश्यक रूप से दी जाएगी। देहरादून से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन संख्या 22458 में सुबह के समय चाय और नाश्ता दिया जाएगा। जबकि, शाम के समय आनंद विहार से देहरादून आने वाली ट्रेन संख्या 22457 में चाय और रात्रि का भोजन दिया जाएगा। सुबह के किराए की अपेक्षा शाम का इकनोमिक क्लास का किराया 195 और कुर्सी यान का किराया 165 रुपये अधिक रहेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अनुमानित किराया
स्टेशन दूरी (किमी)—————-इकनोमिक क्लास—-कुर्सी यान
देहरादून से हरिद्वार (52 किमी)———–955————540
देहरादून से रुड़की (93 किमी)————980————550
देहरादून से सहारनपुर (128 किमी——–1090———–600
देहरादून से मुजफ्फरनगर (186 किमी)—1300————705
देहरादून से मेरठ (242 किमी)———-1495————-805
देहरादून से आनंद विहार टर्मिनल(302 किमी–1695——-900
आनंद विहार टर्मिनल से देहरादून (302 किमी)–1890—–1065
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।