सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने और बंद होने की तिथि तय
उत्तराखंड में सिक्खों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने और बंद होने की तिथि घोषित कर दी गई है। 25 मई 2024 को तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा का शुभारंभ हो जाएगा। वहीं, 10 अक्टूबर 2024 को कपाट बंद किए जाने की तिथि घोषित की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गुरुवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से सचिवालय में गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने भेंट की। नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने मुख्य सचिव को जानकारी दी कि गुरुद्वारा ट्रस्ट द्वारा 25 मई 2024 को तीर्थ स्थल श्री हेमकुंट साहिब जी की यात्रा का शुभारंभ होगा और 10 अक्टूबर 2024 को कपाट बंद किए जाने की तिथि घोषित कर दी गई है। राज्य सरकार की ओर से इस पर सहमति दी गई है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि प्रशासन द्वारा इस दिशा में पूर्ण सहयोग किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस साल 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा आरंभ हो जाएगी। बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलेंगे। वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि के दिन आठ मार्च को तय होगी। इस बार भी चारधाम आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य रहेगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।