अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की तिथि बदली, अब दिसंबर को होगी प्रतियोगिता

उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब की कार्यकारिणी की बैठक सचिवालय परिसर स्थित एफआरडीसी भवन में आयोजित की गयी। इसमें प्रतियोगिता की तिथि बदलने का निर्णय किया गया। कहा गया कि विधान सभा सत्र की व्यवस्था में कार्मिक जुटे हुए हैं। ऐसे में प्रतियोगिता के लिए समय निकालना संभव नहीं है। क्लब की ओर से यह एक प्रतिष्ठित बैडमिंटन प्रतियोगिता है, जो राजकीय सेवा में कार्यरत कार्मिकों के लिए आयोजित की जाती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस प्रतियोगिता में राज्य में स्थित केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभागों, निगमों, स्वायत्तशासी संस्थाओं में कार्यरत कार्मिकों की ओर से प्रतिभाग किया जाता है। प्रतियोगिता में टीम ईवेंट, युगल एवं एकल वर्ग के मुकाबले खेले जायेंगे। “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर कुल 32 प्रतिभागी टीम का चयन इस प्रतियोगिता के लिए किया जाना है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए नाम शामिल करने की अन्तिम तिथि पांच दिसंबर है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता टीम को नकद ईनामी राशि एवं ट्राफी प्रदान की जायेगी। प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता का लाईव प्रसारण पर यू-ट्यूब पर किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को मोमेंटो एवं उपहार भी प्रदान किये जाएंगे। पूर्व में आयोजित बैठक में क्लब द्वारा इस वर्ष ईनामी राशि को बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये है ईनामी राशि
विजेता-टीम इवेंट 25,000 रुपये (रू0 पच्चीस हजार)।
उप विजेता-टीम इवेंट 20,000 रुपये (रू0 बीस हजार)।
उप विजेता (द्वितीय)-टीम इवेंट 15,000 रुपये (रू0 पन्द्रह हजार)।
विजेता-ओपन सिंगल 3000 रुपये (रू0 तीन हजार)।
उप विजेता-ओपन सिंगल 2,000 रुपये (रू0 दो हजार)।
विजेता-ओपन डबल 4,000 रुपये (रू0 चार हजार)।
उप विजेता-ओपन डबल 3,000 रुपये (रू0 तीन हजार)।
कुल योग 72,000 रुपये (रू0 बहत्तर हजार)। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में क्लब के अध्यक्ष पन्ना लाल शुक्ल, उपाध्यक्ष, महावीर सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह डुंगरियाल, संयुक्त सचिव जेपी मैखुरी एवं संजय जोशी, अन्तर्विभागीय प्रतियोगिता के संयोजक एसएस सजवाण, प्रधान संपादक भूपेन्द्र सिंह बसेड़ा, कार्यकारिणी सदस्य पुष्कर सिंह नेगी, संदीप कुमार, राजीव नयन पांडेय, डॉ आशीष कुमार मिश्र, रमेश सिंह बर्त्वाल, सोनिया मलिक एवं रंजना उपस्थित थे। बैठक का संचालन क्लब के महासचिव प्रमोद कुमार ने किया।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।