कर्मचारी हित में लिए गए कैबिनेट के फैसले पर परिषद ने सरकार का जताया आभार, अन्य मांगों के समाधान की जताई उम्मीद
उत्तराखंड में धामी मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य कर्मचारियों के हित में लिए गए फैसले पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेताओं ने सरकार का आभार जताया। साथ ही परिषद की अन्य मांगों के जल्द समाधान की उम्मीद जताई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बुधवार 11 दिसंबर को मंत्रिमंडल की बैठक में वाहन चालकों को वर्दी भत्ते के रूप में तीन हजार रुपये देने का निर्णय किया गया। इससे पहले वर्दी भत्ते के रूप में 2400 रुपये दिया जा रहा था। साथ ही 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को पूरे साल का पेंशनरी बेनिफिट नोशनल इंक्रीमेंट देने का निर्णय किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के प्रदेश प्रवक्ता आरपी जोशी ने बताया कि राज्य कैबिनेट की बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक बहुप्रतीक्षित मांग पूर्ण हो गई है। इसके लिए परिषद ने राज्य कर्मियों की ओर से मुख्यमंत्री सहित राज्य सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे एवं प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट की ओर से लगातार राज्य सरकार एवं शासन से यह मांग की जा रही थी कि 30 जून एवं 31 दिसम्बर को राज्य सरकार की सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान किया जाए। इस संबंध में 20 सितंबर 2024 को भी परिषद की अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सहमति बन गई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि अब कैबिनेट बैठक में यह मांग पूर्ण कर दी गई है। इसका लाभ निकट भविष्य में 30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को मिलेगा। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे ने उक्त मांग के पूर्ण होने पर खुशी जाहिर करते हुए राज्य कार्मिकों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही एसीपी के अंतर्गत 10, 16, 26 वर्ष की सेवा पर पदोन्नत वेतनमान दिए जाने की मांग के साथ ही अन्य मांगों पर भी सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।