बिजली पानी की कीमत महंगी, दारू सस्ती, उल्टे बांस बरेली जा रही उत्तराखंड सरकारः धीरेंद्र प्रताप
उत्तराखंड कैबिनेट की ओर से लिए गए शराब नीति के फैसले के तहत उत्तराखंड में शराब सस्ती होने को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि राज्य की जनता महंगे गैस सिलेंडर की समस्या से जूझ रही है। बिजली और पानी के रेट एक अप्रैल से बढ़ने प्रस्तावित है। ऐसे में राज्य कैबिनेट की ओर से शराब के दाम घटाए जाने का फैसला दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इससे तो लगता है कि सरकार उल्टे बांस बरेली जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने सरकार के इस फैसले की निंदा करते हुए कहा है कि सरकार को अगर दाम करने कम करने चाहिए थे, तो गैस के सिलेंडर और बिजली के दाम कम करने चाहिए थे। शराब के दाम कम करने से ना तो ये राज्य की जनता के ना तो स्वास्थ्य के हित में हैं और ना ही जनता की महंगाई से चली जा रही समस्याओं के प्रतिकूल है। उन्होंने शराब को महंगा किए जाने की वकालत की और दाम घटाए जाने को राजस्व कमाने के लिए जनता को शराब पीने के लिए उकसाने वाला एक दुखद कदम बताया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि दो दिन बाद 23 मार्च को शहीद भगत सिंह की कुर्बानी का है। उससे पहले उत्तराखंड सरकार शराब के दाम घटाने का फैसला लेकर युवाओं को क्या संदेश देना चाहती है। युवा रोजगार मांग रहा है, वहीं सरकार शराब के दाम कम कर रही है। महिलाएं महंगाई से निजात मांग रही हैं, वहीं, शराब के दाम कम किए जा रहे हैं और बिजली व पानी के रेट बढ़ाने का प्रस्ताव किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह ने देश के लिए इसलिए कुर्बानी नहीं दी, देश को शराबियों और मोबाइलों का देश बनाया जाए। यदि दाम घटाने थे तो रसोई गैस के सिलेंडर, बिजली, पानी और हाउस टैक्स के दाम घटाए जाने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से नौजवानों पर उल्टा असर पड़ेगा। देश और प्रदेश कमजोर होगा।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।