मौत के पांच माह बाद कांस्टेबल को मिला तबादला, पुलिस लाइन से इस कोतवाली में ज्वाइन करने के आदेश
बात हो रही है उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले की। यहां एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जिले में तैनात पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया। इसकी सूची में आठ उप निरीक्षक समेत करीब 52 नाम हैं। इन नाम में एक पुलिस कांस्टेबल रोहित का नाम छठे नंबर पर है। उनका तबादला पुलिस लाइन से सितारगंज कोतवाली कर दिया गया, जबकि उनकी मौत करीब पांच माह पहले हो गई थी। इस इस गलती का पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।
गुरुवार और शुक्रवार को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने एसआई और हेड कांस्टेबल तथा कांस्टेबल के तबादले किए। इसमें काशीपुर में तैनात एसआई अशोक फर्त्याल को प्रभारी चौकी मंडी तथा मंडी चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमार को थाना काशीपुर में ट्रांसफर किया गया है। इसके अलावा थाना आइटीआई में तैनात उप निरीक्षक कपिल काम्बोज को प्रभारी चौकी गढ़ीनेगी, गढ़ीनेगी चौकी प्रभारी महेश चंद्र को थाना आइटीआई में तबादला किया गया है। थाना पंतनगर में तैनात महिला उप निरीक्षक सुरभि बौड़ाई को थाना आइटीआई, आइटीआई में तैनात महिला उप निरीक्षक नीलम को पंतनगर और केलाखेड़ा में तैनात उप निरीक्षक सुशील कुमार को काशीपुर तथा पुलिस लाइन से एसआई प्रदीप पंत को काशीपुर तबादला किया है।
इनके साथ ही तीन हेड कांस्टेबल का भी तबादला किया गया। कुल मिलाकर करीब 52 पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है। इस सूची में रोहित का नाम भी होना, ये सवाल उठाता है कि क्या कार्मिकों की सूची पांच माह से अपडेट नहीं की गई। रोहित मार्च माह में सितारगंज के सिडकुल चौकी में अचेत अवस्था में मिले थे। जब अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इधर, पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर लिस्ट में मृतक कांस्टेबल रोहित का तबादला किए जाने के बाद पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।