हेलीकॉप्टर को साइकिल रिक्शा की तरह चला रहे हैं सीएम, ऐसे में नहीं पड़ रही जर्जर सड़कों पर नजरः धीरेंद्र प्रताप
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की जर्जर सड़कों की तरफ राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी का ध्यान आकर्षित किया। साथ ही वह सीएम पर तंज करने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि सीएम ने तो ग्रामीण इलाकों में जाने के लिए हेलीकॉप्टर को साइकिल रिक्शा की तरह चला रखा है। ऐसे में उनकी नजर जर्जर सड़कों पर नहीं पड़ रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि इन दिनों पर पर्वतीय इलाकों का दौरा कर रहे हैं। वह जहां भी जा रहे हैं, वहीं जर्जर सड़कें स्वागत कर रही हैं। उन्होंने सड़कों की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि चाहे सीएम का गृह जनपद उधमसिंह नगर हो, या फिर अल्मोड़ा और पौड़ी जिला हो। सारे जिलों में ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें खस्ताहाल स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि अब मानसून सत्र समाप्त हो गया है। अब इन सड़कों के तुरंत रखरखाव और डामरीकरण किए जाने की त्वरित आवश्यकता बन गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने तो हेलीकॉप्टर को साइकिल रिक्शा की तरह चलाए हुआ है। इसलिए उनकी निगाह सड़को पर नहीं है। सड़कों की खराब स्थिति के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना वो सकती है। साथ ही दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने सीएम धामी और पीडब्लूडी मंत्री सतपाल महाराज से इस गंभीर समस्या के मामले में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




