शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल, आखिर कहां खपाई जा रही है सफाई की राशिः लालचंद शर्मा
देहरादून शहर के वार्डों की सफाई व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं। वार्डों की सफाई के लिए मोहल्ला स्वच्छता समितियां गठित हैं। इन समितियों के माध्यम से शहर की सफाई में लाखों रुपया हर माह खर्च हो रहा है। इसके बावजूद शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल है। देहरादून महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने सफाई के मुद्दे को उठाते हुए नगर निगम प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)उन्होंने कहा कि शहर के सौ वार्डों की सफाई व्यवस्था मोहल्ला स्वच्छता समितियों के जिम्मे है। इसके लिए करीब 935 सफाई कर्मचारी कागजों में तैनात हैं। वहीं, अधिकांश वार्डों में लोगों की शिकायत रहती है कि उनके एरिया में सफाई कर्मचारी तक नजर नहीं आता है। आरोप लग रहे हैं कि कई समितोयों में दिखावे के लिए नाम दर्ज हैं। हर माह इनके नाम पर 80 लाख से अधिक की धनराशि वेतन के लिए जारी हो रही है। वहीं, सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लालचंद शर्मा ने कहा कि नगर निगम प्रशासन को इस तरह की अब शिकायतें भी मिल रही हैं कि समितियों के नाम पर रखे सफाई कर्मचारी सड़कों पर नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं, निगम भी जांच के नाम पर महज औरपाचिरकता कर रहा है। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई के नाम पर खर्च की जा रही राशि की जांच की जानी चाहिए। ताकि पता चले कि क्या वाकई ये राशि सही काम पर खर्च हो रही है या नहीं। क्योंकि किसी भी मोहल्ला या वार्ड में देखने से नहीं लगता कि शहर में सफाई व्यवस्था बेहतर है। सफाई के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस के पूर्व देहरादून महानगर अध्यक्ष ने नगर आयुक्त और मेयर से कई सवाल भी पूछे। साथ ही उन्होंने सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि वार्डों में कार्यरत सफाई कर्मियों का समय समय पर भौतिक सत्यापन किया जाना चाहिए। ताकि कहीं कोई गड़बड़ी ना हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि नए इलाके जो नगर निगम से जुड़े हैं, वहां सफाई व्यवस्था क्यों नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों की नई भर्ती की जानी चाहिए। ताकि शहर का कोना कोना साफ हो सके। उन्होंने कहा कि घर घर कूड़ा उठान और सफाई का जिम्मा जिस कंपनी को दिया गया है, उसे भी सारे वार्ड नहीं दिए गए हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या कारण है कि कंपनी से पूरे सौ वार्डों की सफाई नहीं कराई जा रही है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




