ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के बच्चे ने किया कमाल, लगातार तबला वादन का नेशनल रिकॉर्ड बनाने का प्रयास
देहरादून में ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के छात्र प्रत्यक्ष ने आज एक घंटा सैंतालिस मिनट तक लगातार तबला वादन करके नेशनल रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया। प्रत्यक्ष सातवीं कक्षा का छात्र है। उन के इस प्रयास की अनकट रिकॉर्डिंग इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भेज दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्लोबल स्कूल के ऑडिटोरियम में प्रत्यक्ष ने सोमवार की दोपहर 2.30 बजे भारतीय संगीत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले वाद्य यंत्र तबले पर अपनी उंगलियां थिरकानी शुरू की और ये सिलसला शाम करीब चार बजकर 17 मिनट तक नॉन स्टॉप चला। कार्यक्रम के दौरान आब्जर्वर्स मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बारह वर्षीय प्रत्यक्ष ने पांच साल की उम्र में तबला वादन शुरू किया था। आज रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रत्यक्ष अलग अलग तालों पर तबला बजाते दिखे। प्रत्यक्ष के पिता, डॉ संजीव कुमार ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में सिविल इंजीनियरिंग के एचओडी हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा के नाम हैं कई रिकॉर्ड्स
गौरतलब है कि हाल ही में देहरादून में ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट विभाग में बने दो और कीर्तिमानों पर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की मोहर लगी थी। इनमें सबसे कम समय में सबसे ज्यादा मोमोज और डेयरी बेस्ड बेवरेजेस बनाने के इस रिकॉर्ड को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किए गए। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के पास अब एचएम विभाग के दो गिनेस और छह लिम्का बुक रिकॉर्ड्स हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के होटल मैनेजमेंट विभाग ने पिछले साल 6 मई की मोमोज और 21 मई को डेयरी बेस्ड बेवरेजेस बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। विभाग के एक्सपर्ट्स ने ‘द डिमसुम्स क्विेस्ट’ नाम के इवेंट में एक घंटे 47 मिनट और 6 सेकंड में 2496 तरह के मोमोज बनाए थे। इस के 15 दिन बाद इन एक्सपर्ट्स ने ‘मिल्क मॉनिया’ नाम के इवेंट में एक घंटे 15 मिनट के रिकॉर्ड समय में 560 तरह के डेयरी बेस्ड बेवरेजेस बनाए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।