उत्तराखंड में हाल ही में शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों में की गई नियुक्ति और तबादलों को लेकर विपक्षी दल ऐसे ही सवाल नहीं उठा रहे थे। चुनावी आचार संहिता लागू होने के बावजूद बैकडेट में धड़ाधड़ आदेश जारी किए जा रहे थे।
उत्तराखंड में हाल ही में शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों में की गई नियुक्ति और तबादलों को लेकर विपक्षी दल ऐसे ही सवाल नहीं उठा रहे थे। चुनावी आचार संहिता लागू होने के बावजूद बैकडेट में धड़ाधड़ आदेश जारी किए जा रहे थे। अब हरिद्वार जिले में मुख्य शिक्षा अधिकारी विद्याशंकर चतुर्वेदी को चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद बैक डेट में अध्यापकों को नियुक्ति पत्र जारी करने और समायोजन करने के मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निलंबित कर दिया।
इसके अवाला शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने विद्यालयी शिक्षा के महानिदेशक और माध्यमिक, बेसिक शिक्षा के निदेशक को पत्र जारी करते हुए आचार संहिता के तहत नियमों का अनुपालन करने को कहा है। इसमें कहा गया है कि विद्यालयों में शिक्षकों ते स्थानांतरण इसी माह हुए। इनमें कार्यमुक्ति और कार्यभार ग्रहण करने की प्रक्रिया गतिमान है। इस संबंध में किसी भी कार्यवाही के संबंध में निर्वाचन आयोग की ओर से निर्गत आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।