खाई की तरफ जाने लगी कार, करीब 40 फीट के बाद हुआ ऐसा कि बच गई आठ लोगों की जान, सभी सवार हुए घायल
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में पर्यटकों के साथ ऐसा हुआ कि कुछ देर तक उनकी सांस अटक गई। पर्यटकों की कार खाई की ओर तेजी से जाने लगी। कार में चालक सहित कुल आठ लोग सवार थे।

हुआ यूं की दिल्ली के पर्यटक नैनीताल की तरफ घूमने जा रहे थे। इस बीच नैनीताल के समीप ज्योलीकोट से कुछ ऊपर चढ़ते हुए बल्दियाखान में उनकी इनोवा कार का संतुलन वाहन चला रहे हरदीप सिंह खो बैठे और कार का खाई की दिशा में जाने लगी। इसी बीच उन्होंने ब्रेक लगाया, लेकिन तब तक कार खाई में उतर गई।
अब कार तेजी से खाई की ओर जाने लगी और भीतर से लोगों की चीख पुकार मचने लगी। तभी इसे चमत्कार कहेंगे कि करीब 40 मीटर नीचे जाने के बाद कार एक पेड़ से टकराकर अटक गई। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने करीब आधे घंटे तक रेस्क्यू कर कार में सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया। वाहन में सवार प्रीतमपुरा निवासी एसके मल्होत्रा, आशा मल्होत्रा, अंकुश मल्होत्रा, अक्षय मल्होत्रा, वीरेंद्र सापरा, विहा सापरा, पलक सापरा समेत वाहन चालक हरदीप सिंह घायल हो गए।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।