दुकान से सामान लेने अचानक घर पहुंच गया करोबारी पति, कमरे में पत्नी के संग सिपाही को देख कर दिया ऐसा काम

दुकान से सामान लेने के लिए दिन में अचानक कारोबारी पति घर पहुंचा तो सारी खिड़की और दरवाजे भीतर से बंद मिले। इस पर उसका माथा ठनका। किसी तरह आवाज देकर पत्नी से दरवाजा खुलाया तो भीतर का नजारा देखकर हैरान रह गया। दो बच्चों की मां और उसकी पत्नी अपने सिपाही मित्र के साथ रंगरेलियां मनाती मिली। इस पर पति ने दरवाजे पर ताला जड़कर सिपाही को बंद कर दिया और सीधे शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंच गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये प्रकरण उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले में हल्द्वानी का है। पत्नी को गैर मर्द के साथ कमरे में देखकर पति ने हंगामा कर दिया। पति की दुकान है। वह दिन भर दुकान में रहता है। उसकी शादी 14 साल पहले हुई थी, उसके दो बच्चे हैं। पत्नी एक चिकित्सालय में काम करती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया जा रहा है कि बुधवार को दुकान से कुछ सामान लेने पति घर पहुंचा तो दरवाजा और खिड़कियां बंद थीं। उसने कई आवाज लगाई, लेकिन पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। 20 मिनट बाद पत्नी ने दरवाजा खोला और कपड़े समेटते हुए बाहर की तरफ भागा। भीतर एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में मौजूद मिला। इस पर वहां हंगामा खड़ा हो गया। इससे पहले कि सिपाही बाहर निकल पाता, पति ने मौका देखते ही कमरे के दरवाजे पर ताला जड़ दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके बाद वह शिकायत लेकर मेडिकल चौकी पहुंचा। जब तक वह पुलिस को लेकर घर पहुंचता है, इससे पहले महिला ने एक व्यक्ति की मदद से दरवाजे पर लगा ताला तुड़वा दिया और पुलिसकर्मी को भगा दिया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था। बताया जा रहा है कि उक्त सिपाही कालाढूंगी में तैनात है। पति-पत्नी में विवाद बड़ा तो दोनों मेडिकल पुलिस चौकी पहुंचे। पति ने पुलिस पर ही आरोपी पुलिसकर्मी को मौके से भगा देने का आरोप लगाया। इस दौरान पुलिस ने पीड़ित पति से तहरीर देने को कहा, लेकिन पति ने पुलिस में तहरीर नहीं दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मामला मजिस्ट्रेट तक भी पहुंचा। बताया जा रहा है कि मजिस्ट्रेट के सामने पति पत्नी ने बयान दर्ज कराए हैं। पुलिस का कहना है कि अभी पति की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर आने के बाद ही मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी। फिलहाल यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।