मेरा भारत महानः शादी की रस्म बीच में छोड़कर बच्ची की जान बचाने अस्पताल पहुंचे दूल्हा दुल्हन, किया रक्तदान
मेरा भारत महान है। इसकी महानता के लिए वे लोग हैं, जो अपने लिए कम और दूसरों के लिए ज्यादा समर्पित रहते हैं। तभी एक जोड़ा अपनी शादी के दिन रस्मों को छोड़कर किसी की जान बचाने को मंडप से उठकर अस्पताल जा पहुंचा। इस जोड़े ने रक्तदान करके एक बच्ची की जान बचाई।
इस घटना की जानकारी ट्विटर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी और ‘पुलिस मित्र’ आशीष कुमार मिश्रा ने ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने एक फोटो पोस्ट की। इसमें दूल्हा रक्तदान कर रहा है। वह स्ट्रेचर पर लेटा है। दुल्हन उसके निकट खड़ी है। दोनों शादी के जोड़े में हैं। इस पोस्ट पर आशीष कुमार मिश्रा ने लिखा- ‘मेरा भारत महान। एक बच्ची को ब्लड की जरूरत थी, कोई भी रक्तदान करने को सामने नहीं आ रहा था। क्योंकि वो किसी दूसरे की बच्ची थी। अपनी होती तो शायद कर भी देते। खैर, शादी के दिन ही इस जोड़े ने रक्तदान कर बच्ची की जान बचाई।
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद कपल की खूब तारीफ हो रही है। फोटो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा-ये लोग मिसाल हैं, सबको जगाना चाहिए, आम जन के लिए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
वाह बहुत अच्छा कार्य.