भाजपा के पन्ना प्रमुख के जवाब में कांग्रेस के बूथ सारथी, राज्य स्तरीय आउटरीच कमेटी की पहली बैठक 31 को
उत्तराखंड में कांग्रेस की राज्य स्तरीय आउटरीज कमेटी की पहली बैठक 31 जुलाई को आयोजित होने जा रही है। कांग्रेस ने चुनाव में भाजपा को टक्कर देने के लिए पन्ना प्रमुख के मुकाबलों में बूथ सारथी को मैदान में उतारने की रणनीति भी बनाई है।

उत्तराखंड में कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि वैसे तो कांग्रेस के पास बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की फौज है। अब भाजपा के पन्ना प्रमुख के मुताबले बूथ सारथी तैयार किए जाएंगे। कांग्रेस नेताओं की महत्वपूर्ण चुनावी रणनीति बैठक में भाजपा के पन्ना प्रमुखों के सामने लड़ने वाली पार्टी कार्यकर्ताओं की बूथ स्तर पर लड़ने वाली टीम के लिए एक नया नाम इजाद किया गया। इसे बूथ सारथी का नाम दिया गया है।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत रावत ने जब भाजपा के पन्ना प्रमुख के मुकाबले “सारथी” उतारने की बात कही तो उन्होंने इसका नाम “बूथ सारथी” किए जाने का सुझाव दिया। पार्टी में कमोबेश इस पर सहमति दिखी। पार्टी के तमाम नेताओं का फोकस इस बात पर है की पार्टी को जब भाजपा से मैदानी लड़ाई लड़नी है, तो मैदानी स्तर पर ही उसे अपने बूथ मजबूत करने होंगे।
धीरेंद्र प्रताप ने 31 जुलाई को बुलाई आउटरीच कमेटी की बैठक
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और कांग्रेस की नवगठित राज्य स्तरीय आउटरीच कमेटी के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने राज्य स्तरीय आउटरीच कमेटी की प्रथम बैठक आगामी 31 जुलाई को पार्टी मुख्यालय में बुलाई है। उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी द्वारा बनाए गए इस महत्वपूर्ण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री और संयोजक संदीप दीक्षित हैं। उन्होंने कहा कि कमेटी पार्टी के साथ उन वर्गों को जोड़ने का प्रयास करेगी, जो पार्टी में आना तो चाहते हैं, लेकिन उनका पार्टी से संपर्क नहीं हो पाता है।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा की वह इस कमेटी को एक सक्रिय संगठन बनाकर राज्य में दूसरी पार्टी से विमुख लोगों को पार्टी की मुख्यधारा में लाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बैठक में पार्टी के अभियान समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह एवं कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी भी उपस्थित रहेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
बूथ सारथी अच्छा नाम है