चालक का शव वाहन में मिला, मौत की वजह मानी जा रही अत्यधिक शराब का सेवन
देहरादून की राजपुर रोड स्थित टैक्सी यूनियन के स्टैंड पर एक वाहन से चालक का शव बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि उक्त वाहन का चालक अत्यधिक शराब का सेवन करता था। मौत की वजह भी फिलहाल ये ही मानी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक आज धारा चौकी पर राजीव नगर निवासी विपिन नाम के युवक ने सूचना दी थि कि राजपुर रोड स्थिति उत्तरकाशी को जाने वाली टैक्सी के स्टैंड पर एक वाहन में चालक सीट के नीचे औंधे मुंह गिरा पड़ा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। देखा कि चालक की मौत हो चुकी है।
पूछताछ करने पर पता चला कि कि चालक का नाम राजेंद्र सिंह रावत है। वह ढकरानी विकासनगर के वार्ड नंबर तीन का निवासी था। चालक के परिजनों को तत्काल मौके से ही सूचना दी गई।
परिजनों के आने के बाद उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया। परिजनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि राजेंद्र सिंह रावत अत्यधिक शराब का सेवन करते थे। उसका घर में आना जाना भी बहुत कम था।





