झाड़फूंक से इलाज का दिया झांसा, किया दुष्कर्म, बनाई अश्लील वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर 15 लाख ठगे
पुलिस के मुताबिक दून निवासी एक महिला की 16 जुलाई 2019 को टैक्सी ड्राइवर आमिर सिद्दकी से मुलाकात हुई। महिला को माइग्रेन की समस्या थी। ड्राइवर ने उसे झाड़ फूंक से इलाज करने को कहा। आमिर महिला को सहारनपुर में मौलाना मुकर्रम अली के पास ले गया और उसे पानी पिलाया। जहां महिला ने इलाज कराने से मना कर दिया। इसके बाद आमिर उसे देहरादून व हरिद्वार में मौलाना व एक्कड़कला में मौलवी के पास ले गया और काला जादू से इलाज करवाने की बात कही।
आरोप है कि बहाने से दिसंबर 2019 में आमिर उसे अपने चुक्खुवाला स्थित कमरे में ले गया। जहां उसने भोजन में कुछ मिलाकर महिला को बेहोश कर दिया। इसके बाद उससे दुष्कर्म किया और उसकी फोटो खींचने के साथ ही वीडियो भी बना ली। फिर उसे ब्लैकमेल करने का सिलसिला शुरू कर दिया।
आरोप है कि वह बार बार उससे संबंध बनाने का दबाव डालता रहा। साथ ही उससे रुपये मांगता रहा। अब तक इस तरह से कुल 15 लाख रुपये ठग चुका है। शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपित आमिर सिद्दकी, खुर्शीदा, सुहाना व सदाकत चारों निवासी इंद्रापुरम जीएमएस रोड और मौलवी मुकर्रम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।