किसान के साथ अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी, रातोंरात अमीर होने की चाहत में लुटा दिए तीन करोड़
उत्तराखंड में साइबर ठगी का सबसे बड़ा मामला सामने आया। किसान को साइबर ठगों ने रातों रात अमीर बनने का सपना दिखाया। इसकी चाहत में वह अपनी जमा पूंजी लुटाता रहा।
उत्तराखंड में साइबर ठगी का सबसे बड़ा मामला सामने आया। किसान को साइबर ठगों ने रातों रात अमीर बनने का सपना दिखाया। इसकी चाहत में वह अपनी जमा पूंजी लुटाता रहा। जब ठगी का पता चला तो वह शिकायत करने के लिए हल्द्वानी कोतवाली पहुंचा। ठगी की रकम सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए। ऐसे में उच्च अधिकारियों को फोन घनघनाए गए। अब मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है।मामला उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हल्द्वानी क्षेत्र का है। हल्द्वानी जेल रोड निवासी किसान के मुताबिक, करीब दो साल पहले उसके पास एटीएम बंद होने की चेतावनी के साथ फोन कॉल आई थी। फोन करने वाले ने खुद को बैंक मैनेजर बताते हुए कहा कि उसका एटीएम ब्लॉक हो रहा है, जारी रखने के लिए कार्ड नंबर और अन्य गोपनीय जानकारी देनी होगी। एटीएम ब्लॉक होने से बचने के लिए उसने सारी बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी उस नकली बैंक मैनेजर को दे दी। डिटेल देते ही उसके खाते से करीब दो लाख रुपये कट गए।
कुछ दिनों बाद ठगों ने किसान को बीमा अधिकारी बनकर कॉल कर उसे झांसे में लिया। बीमा के बड़े-बड़े फायदे बताकर उससे करोड़ों रुपए की ठगी कर ली। वह बीमा की राशि समय-समय पर जमा करवाते रहे और कागज मांगने पर डॉक्यूमेंट तैयार होने का झांसा देते रहे। किसान ठगों के चंगुल में फंसता चला गया। उसने अपने घर वालों को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
किसान के मुताबिक, ठगों ने उससे कहा कि वह इस बात को किसी से साझा न करे वरना उसे नुकसान हो सकता है। ठगों ने उसकी लॉटरी निकलने की भी सूचना दी। जिसके लिए उससे रजिस्ट्रेशन व प्रक्रिया शुल्क आदि के नाम पर पैसे की मांग की गई। इस तरह वह करीब दो करोड़ रुपये गंवा चुका है। अब एसटीएफ जांच में ही पता चलेगा कि वह कितना सच बोल रहा है।





