संस्कार भारती के सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत और नृत्यों की प्रस्तुति से दर्शकों को मोहा मन

हिल फाउंडेशन और संस्कार भारती की ओर से भूमि पूजन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, विशिष्ट अतिथि के रूप में कैंट विधायक सविता कपूर, डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर एवं सीईओ डॉ मुकुल सती, डायरेक्टर ऑफ कल्चरल डिपार्टमेंट वीना भट्ट, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं भारती पांडे, सचिव सुभाषनी डिमरी और फाउंडेशन ग्रुप ऑफ एजुकेशन की डायरेक्टर सोनल वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छसे किया गया।
तत्पश्चात कुमाऊनी सांध्यकालीन “सांझ पड़ी, सांझ वाली” गीत की रमा, वीना जोशी, कमला पंत, कमला पाण्डे, पूनम पंत, मनोरमा पाण्डे, भारती पांडे जी ने शानदार प्रस्तुति दी। ध्येयऔर देश भक्ति गीत निशा मारकंडे ग्रुप की ओर से प्रस्तुत किया गया। संस्कार भारती की महानगर इकाई की अध्यक्षा भारती पांडे जी की ओर से पृथ्वी दिवस पर भूअलंकरण की महत्ता, व संस्कार भारती का परिचय दिया गया।
कार्यक्रम में बहुत ही सुंदर पपेट डांस बच्चों की ओर से किया गया। इसकी खूब सराहना की गई। मुख्य आकर्षण जो कि सोनल वर्मा के शिष्यों की ओर से प्रस्तुत किया गया हनुमान चालीसा व मयूर नृत्य ने खूब तालियां बटोरी। अंकिता कुकरेती ने “पायो जी मैंने राम रतन धन” भजन से सबको भावविभोर किया। इसी क्रम में गुरु सोनल वर्मा की शिष्याओ को नेशनल स्तर पर वंदे भारतम में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने पर सम्मानित किया।
सोनल वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में संस्कार भारती के प्रांतीय पदाधिकारियों में बलदेव राज पराशर, रोशनलाल, ऋतु गोयल, जिला ईकाई अध्यक्ष अजय वर्मा, सन्ध्या जोशी, अशोक शर्मा, तनवीर सिंह, प्रेरणा गोयल, ऋतु गोयल, मधु मारवाह, अनुभव सिंह, महेश्वरी कनेरी, अरूणा चावला, विमला गौड़, होशियार पुण्डीर, पार्षद विमला गौड़, भाजपा नेता महेश गुप्ता, खुशवंत सिंह, योगेश अग्रवाल, सविता अग्रवाल,
अनिल वर्मा सहित संस्कार भारती के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।