भविष्य निधि में जमा नहीं हो रही राशि, रोडवेजकर्मियों ने दिया क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यलिय पर धरना
उत्तराखंड में रोडवेज में कार्यरत संविदा चालक एवं परिचालकों की भविष्य निधि की जमा नहीं हो रही है। इससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। इसी मामले को लेकरसीटू के संबद्ध राज्य पथ परिवहन कर्मचारी यूनियन उत्तराखंड ने देहरादून में क्षेत्रीय भविष्य कार्यलय के समक्ष धरना दिया। ये धरना यूनियन प्रान्तीय महामंत्री गहेन्द्र प्रसाद जखमोला और दया कृष्ण पाठक के संयुक्त नेतृत्व में दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धरने को संबोधित करते हुए यूनियन के प्रान्तीय महामंत्री गहेन्द्र जखमोला ने कहा कि उत्तराखंड परिवहन निगम में संविदा कर्मचारियों को भविष्य निधि का लाभ सीटू के प्रयासों से ही मिलना शुरू हुआ। इसके लिए यूनियन ने कई बार आंदोलन किए। अब रोडवेज की ओर से पीएफ की राशि जमा नहीं कराई जा रही है। इसके लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यूनियन के प्रान्तीय महामंत्री दया कृष्ण पाठक ने कहा कि वर्ष 2003 में उत्तराखंड परिवहन निगम के गुठन के पश्चात सर्वप्रथम यूनियन के आंदोलन के परिणामस्वरूप ही भविष्य निधि कार्यालिय की ओर से धारा 7ए (3) के तहत कार्यवाही करते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम के खातों को सील कर लगभग 82 लाख रुपये यसूल कर जमा किये गये थे। इसके विरूद्ध उत्तराखंड परिवहन निगगम ने उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश प्राप्त किया। तत्पश्चात तत्कालीन वर्ष 2009 में प्रबन्ध निदेशक एवं यूनियन के मध्य वार्ता में सहमति बनी। इसके तहत यूनियन की ओर से उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश निरस्त कराने के पश्चात ही कर्मचारियों का भविष्य निधि अशदान जमा कराना प्रारम्भ कर दिया गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि इसी तरह वर्ष 2021 में 10218728 रुपये की धनराशि वसूल कर जमा करायी गई। इसके बावजूद उक्त धनराशि आज तक संविदा चालकों एवं परिचालकों के खातों में जमा नही हुई, जो कि खेद का विषय है। ऐसे में सेवारत कर्मचारियों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं मृतकों के आश्रितों को भविष्य निधि के लाभों से वंचित होना पड़ राह हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धरने पर बैठने वालों में सीटू जिला कमेटी देहरादून से सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, कुमाऊं मंडल से लीला बोरा, देवेंद्र सती, सतीश कुमार, राजीव कुमार, विजय सिह बड़थ्वाल, शिव शंकर सिंह, आदेश कुमार, अरूण कुमार, पंकज जौहर, विरेन्द्र प्रसाद, भैरव सिंह, विमल प्रसाद, विजय सिंह आदि शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।