युवती से दुष्कर्म का प्रयास और मारपीट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के राजस्व क्षेत्र चौबट्टाखाल में युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने और विरोध करने पर मारपीट करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह मामला राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित कर दिया गया था। मामला 21 अक्टूबर का है। राजस्व पुलिस चौकी मलालस्यूं में पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
इसमें कहा गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बेटी से दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध करने पर उससे मारपीट की गई। मुकदमा दर्ज करने के बाद यह प्रकरण थाना सतपुली को हस्तांतरित कर दिया गया था। इस मामले में आज पुलिस ने अभियुक्त मंगल सिंह निवासी ग्राम- बुर्सोली, पोस्ट धरासू, पट्टी मवालस्यूं, तहसील चौबट्टाखाल को बुर्सोली गांव से गिरफ्तार कर लिया।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।