इसलिए अजीत पवार नहीं बन पाए सीएम, डिप्टी पर करना पड़ा संतोष, पीएम मोदी ने रखी थी ये शर्त
महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर अब तरह तरह की खबरें छनकर सामने आ रही हैं। जिस एनसीपी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 हजार करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप लगाए, उस आरोप के कुछ ही दिन एनसीपी नेता अजीत पवार कई विधायकों के साथ महाराष्ट्र में शिंदे और बीजेपी गठबंधन की सरकार में शामिल हो गए। अजीत के साथ ही कई विधायकों पर ईडी की जांच भी चल रही थी, लेकिन उन्हें डिप्टी सीएम बना दिया गया। हालांकि, कयास उनके सीएम बनने के लगाए जा रहे थे। अब एक खबर ये छनकर आ रही है कि अजीत पवार को सीएम बनाने के लिए पीएम मोदी ने एक शर्त रख दी थी। इस शर्त को पूरा करने के लिए वह चार बार चाचा अजीत पवार से मुलाकात कर चुके हैं और उन्हें अपने खेमे में लाने के प्रयास कर चुके हैं। हालांकि, चाचा शरद पवार ने साफ कर दिया है कि वह बीजेपी में नहीं जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष विजय वड्डेटीवार ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अजित पवार को पीएम मोदी ने एक शर्त पर महाराष्ट्र का सीएम बनाने का वादा किया है। उनके मुताबिक, पीएम मोदी ने अजित पवार से कहा है कि आप सीएम तभी बनेंगे, जब आप शरद पवार को साथ में लेकर आ जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष का बयान शरद पवार की भतीजे अजित पवार की मुलाकात के बाद आया है। बीते दिनों अजित पवार ने गुप-चुप तरीके से शरद पवार से मुलाकात की थी। इसके बारे में सवाल पूछे जाने पर अजित ने जवाब में कहा था कि मुलाकात के बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है। कोल्हापुर में पत्रकारों से बात करते हुए अजित पवार ने कहा कि बैठक के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। पवार साहब (शरद पवार) पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं। मीडिया परिवार के सदस्यों के बीच हुई बैठक को तरह-तरह का प्रचार दे रहा है, जिससे भ्रम पैदा हो रहा है। यह सोचने का कोई कारण नहीं है कि बैठक में कुछ भी असामान्य हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शनिवार 12 अगस्त 2023 को पुणे में एक कारोबारी के आवास पर शरद पवार और अजित पवार के बीच गुप्त बैठक के बाद महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल भी मौजूद थे। इससे पहले अजीत पवार चाचा शरद से एनसीपी छोड़ने के बाद तीन बार मिल चुके थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार में छिपकर परिसर छोड़ने के बारे में पूछे जाने पर अजित पवार ने कहा कि वह कार में नहीं थे। उन्होंने कहा कि मैं चोरी-छिपे नहीं गया था। मैं ऐसा व्यक्ति हूं, जो खुलेआम घूमता है। मेरे छिपने का कोई कारण नहीं था. मैं उस कार में नहीं था। क्षेत्रीय चैनलों की खबर के मुताबिक, शरद पवार 12 अगस्त को दोपहर एक बजे के आसपास कोरेगांव पार्क क्षेत्र में व्यवसायी अतुल चोरडिया के आवास पर पहुंचे और शाम पांच बजे के आसपास निकलते हुए दिखाई दिए। उपमुख्यमंत्री अजित पवार को कथित तौर पर शाम पौने सात बजे एक कार में परिसर से बाहर निकलते देखा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अजित पवार ने कहा कि चोरडिया ने पवार साहब को दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया था। उन्हें वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट में एक कार्यक्रम के बाद वहां जाना था और चूंकि उनके साथ जयंत पाटिल भी थे, इसलिए वह भी साथ गए। मैं चांदनी चौक पुल का उद्घाटन पूरा करने के बाद वहां पहुंचा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।