पुलिस की बस पर आतंकवादियों ने की फायरिंग, दो की मौत, 12 पुलिस कर्मी घायल, सुबह मारे गए थे दो आतंकी
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/12/terror.png)
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सशस्त्र पुलिस बटालियन के करीब बस पर आतंकियों ने भारी गोलीबारी की। सूत्रों ने बताया कि इसमें 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 अन्य घायल हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकवादियों ने अत्यधिक सुरक्षित इलाके में बस पर भारी गोलीबारी की, जहां विभिन्न सुरक्षा बलों के कई शिविर हैं। घटना सोमवार शाम पंथा चौक इलाके की है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। वहीं, हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स की ओर से भी लिए जाने की सूचना आ रही है।
#SrinagarTerrorAttack: Among the injured police personnel, 01 ASI & a Selection Grade Constable #succumbed to their injuries & attained #martyrdom. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/VPe0Pwoyfy
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 13, 2021
रंगरेथ में मारे गए थे दो आतंकी
सोमवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के रंगरेथ इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। मारे गए आतंकियों के कब्जे से काफी मात्रा में हथियारों को बरामद किया गया। यह मुठभेड़ वायु सेना स्टेशन के पास हुई थी। इलाके में पुलिस और सेना की तरफ से पूरे इलाके को घेरा गया है। आतंकियों के साथियों के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी बीच शाम को इस घटना की सूचना मिली है।
आईआरपी के जवान हुए हैं घायल
श्रीनगर के जेवन इलाके में सोमवार को हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि पंथा चौक-खोनमोह रोड पर जेवान इलाके में 9वीं बटालियन इंडियन रिजर्व पुलिस (आईआरपी) के वाहन पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही थी। 2 के इसमें शहीद होने की भी बात कही जा रही है।
कश्मीर टाइगर्स आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी
आतंकी हमले की जिम्मेदारी नए आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स की ओर से इस हमले की जानकारी दी गई है। इसे लश्कर से जुड़ा संगठन बताया जा रहा है। कश्मीर जोन पुलिस की ओर से कहा गया है कि श्रीनगर के पंथा चौक इलाके में जेवान के पास एक पुलिस वाहन पर आतंकियों ने फायरिंग की, हमले में 14 जवान घायल हुए। सभी घायल कर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें दो की मौत हो गई। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। इस हमले को पुलिस ट्रेनिंग कैंप के बाहर अंजाम दिया गया है।
बस हमले में घायल जवानों के सामने आए नाम
जेवन में हुए आतंकी हमले में बस में सवार जवानों के नाम सामने आ गए हैं। 14 जवानों के नाम सामने आए हैं। इसमें गुलाम हसन, सज्जाद अहमद, रमीज अहमद, विश्वंभर दास, संजय कुमार, विकास शर्मा, अब्दुल मजीद और मुदस्सिर नजर हैं। इनके अलावा बस में रविकांत, शौकत अली, अर्शिद मोहम्मद, शफीक अली, सतवीर शर्मा और आदिल अली भी सवार थे। इसमें से दो की जान जा चुकी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।