शोपियान में एक बार फिर आतंकी हमला, कश्मीरी हिंदू की गोली मारकर हत्या, एक घायल
पिछले कुछ समय से कश्मीरी हिंदुओं की टारगेटेड हत्या को लेकर काफी सियासत भी हुई। ज्यादातर पार्टियां इस मसले पर केंद्र सरकार को घेरती नजर आ रही है। कश्मीर पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि शोपियां में एक सेब के बाग में आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक नागरिक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस ने कहा कि जिन पर हमले हुए वो दोनों हिंदू हैं। कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया कि आतंकवादियों ने शोपियां के चोटीपोरा इलाके में एक सेब के बाग में नागरिकों पर गोलियां चलाईं। एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया। दोनों अल्पसंख्यक समुदाय के हैं। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन भाइयों की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायल का नाम पिंटू है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।