जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला, उत्तराखंड के पांच जवान शहीद, अन्य पांच घायल, सीएम और वित्त मंत्री ने जताया दुख
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादियों और सेना के जवानों के बीच सोमवार को भीषण मुठभेड़ हुई। इस घटना में सेना के 5 जवान शहीद हो गए और 5 अन्य घायल हो गए। पाचों शहीद उत्तराखंड के निवासी हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही आतंकवादियों की इस हरकत को कायराना हरकत करार दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर का कठुआ जिला पंजाब के पठानकोट जिले से सटा हुआ है। पूरे घटनाक्रम पर सेना के सूत्रों ने कहा है कि आतंकियों की तरफ से पहले हमले किए गए। जवानों की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई। सेना के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहई मल्हार स्थित बदनोता गांव में हुई। उस समय सेना के कुछ वाहन इलाके में नियमित गश्त पर थे। उसी समय आतंकियों ने उन्हें निशाना बनाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सेना चला रही है सर्च अभियान
शुरुआती हमले के बाद आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका और फिर गोलीबारी की। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकवादी पास के जंगल में भाग गए। आतंकी हमले के बाद सेना की तरफ से पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की गयी है। आतंकियों के तमाम संदिग्ध ठिकानों पर सेना की तरफ से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हाल के दिनों में कठुआ और जम्मू के आसपास के क्षेत्रों में आतंकियों की तरफ से लगातार हमले हो रहे हैं। आतंकी हमले के बाद सेना की तरफ से पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की गयी है। आतंकियों के तमाम संदिग्ध ठिकानों पर सेना की तरफ से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हाल के दिनों में कठुआ और जम्मू के आसपास के क्षेत्रों में आतंकियों की तरफ से लगातार हमले हो रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शोक में डूबा उत्तराखंड
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए। इस खबर के बाद से देवभूमि शोक में डूब गई है। परिजन सदमे में है तो वहीं शहीदों के घर -गांव में मातम पसर गया है।
ये जवान हुए शहीद
आतंकी हमले में उत्तराखंड के टिहरी जिले में कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडौन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह, रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी शहीद हो गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीएम धामी ने कहा- कायराना हरकत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कठुआ में हुए आतंकी हमले को कायराना बताते हुए जवानों के बलिदान पर दुख व्यक्त किया। सीएम धामी ने सब जवानों के लिए बलिदान को लेकर एक्स पर अलग अलग पोस्ट की है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकियों द्वारा किए गए कायराना हमले में शहीद होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। यह सर्वोच्च बलिदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने जताया दुख
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जम्बू कश्मीर के कठुआ में हुई आतंकी घटना में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हो गए। यह कायराना घटना है। मैं शहीदों को शत शत नमन करता हूं। उनकी शहादत खाली नहीं जाएगी। उनसे शहीदों की शहादत का बदला लिया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुलगाम में किए गए थे आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में दो जगह चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। मारे गए आतंकियों के ठिकाने से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दिख रहा था कि एक घर में बनी आलमारी के भीतर से रास्ता बनाकर बंकर का गुप्त ठिकाना बना रखा था। हाल के दिनों में सिर्फ़ कुलनाम में हिज़्बुल के छह आतंकी मारे गये हैं। साथ में दो जवान भी शहीद हुए हैं। सुरक्षा बलों का दावा है कि मारे गये आतंकियों की मदद स्थानीय लोग कर रहे थे। इसे लेकर भी अब जांच हो रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तीर्थयात्रियों की बस पर हुए थे हमले
नौ जून को जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में शाम के समय आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की थी। इस दौरान बस खाई में गिर गई थी। आतंकियों की फायरिंग और बस के खाई में गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 41 अन्य घायल हो गए थे। बस के तीर्थयात्री चीखते चिल्लाते रहे। इसके बावजूद भी आतंकी बड़े बेरहमी के साथ बच्चों के साथ ही अन्य तीर्थयात्रियों पर गोली बरसाते रहे। शिवखोड़ी से लौटते हुए तीर्थयात्रियों पर आतंकियों ने 100 से भी ज्यादा फायर किए। इस हमले ने हर किसी को गमगीन कर दिया था।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।