जमीन पर आपस में तनातनी, अंतरिक्ष में रूस ने की अमेरिका की मदद
अमेरिका और रूस की भले ही जमीन पर तनातनी चल रही हो, लेकिन अंतरिक्ष के मामले में रूस ने अमेरिका की बड़ी मदद कर दी। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा और अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के बीच कुछ समय के लिए संपर्क टूट गया। मंगलवार को ह्यूस्टन में नासा की इमारत में बिजली गुल होने से मिशन कंट्रोल और अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के बीच संचार बाधित हुआ। अंतरिक्ष एजेंसी को पहली बार बैकअप कंट्रोल सिस्टम का इस्तेमाल करना पड़ा। बत्ती गुल होने का मतलब था कि मिशन कंट्रोल ने कक्षा के बाहर मौजूद स्पेस स्टेशन के साथ कमांड, टेलीमेट्री और आवाज संचार को खो दिया है। ह्यूस्टन के जॉनसन स्पेस सेंटर की इमारत में अपग्रेड का काम चल रहा था, जिसके कारण बत्ती गुल हो गई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आउटेज के 20 मिनट के अंदर स्पेस स्टेशन में मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों को रूसी संचार प्रणालियों के माध्यम से सूचित किया गया। स्पेस स्टेशन प्रोग्राम के प्रबंधक जोएस मोंटालबानो ने कहा कि न तो अंतरिक्ष यात्री और न ही स्टेशन कभी किसी खतरे में थे और 90 मिनट के भीतर सामान्य संचार बहाल करने के लिए बैकअप नियंत्रण प्रणाली ने काम संभाल लिया। स्पेस स्टेशन में यह समस्या नहीं हुई है, बल्कि यह पूरी तरह से एक जमीनी समस्या थी। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि चालक दल और वाहन खतरे में नहीं था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि हमें पता था कि यह काम चल रहा है और इसकी तैयारी के लिए हमारे पास बैकअप कमांड और नियंत्रण प्रणाली है। बैकअप प्लान को हमने मौसम की इमरजेंसी के दौरान सेंटर को बंद करने के लिए बनाया है। मोंटालबानो का कहना है कि यह पहली बार हुआ है कि नासा को अपना कंट्रोल फिर से स्थापित करने के लिए इन बैकअप सिस्टम का इस्तेमाल करना पड़ा हो। उन्होंने कहा कि नासा को उम्मीद है कि जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा और मिशन ऑपरेशन सामान्य हो जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ह्यूस्टन से मीलों दूर नासा के पास एक बैकअप सिस्टम है। किसी आपदा की स्थिति में अगर मेन सेंटर को बंद करना पड़े और संपर्क साधने में कोई समस्या न हो, इसके लिए इसे बनाया गया है। लेकिन मंगलवार को जो हुआ, उसमें फ्लाइट कंट्रोल नियंत्रण में था। इसके अलावा लाइटें और एयर कंडीशनिंग भी काम कर रही थी। मोंटालबानो ने कहा, ‘हम इस घटना से समझेंगे कि क्या हुआ और फिर इससे सीख कर आगे बढ़ेंगे।’ धरती पर भले ही अमेरिका और रूस के बीच तनाव हो, लेकिन दोनों की स्पेस एजेंसियां अभी भी साथ काम कर रही हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।