मकान मालिक की गैर मौजूदगी में किराएदार ने महिला को खिलाया नशीला पदार्थ, लूट ली अस्मत
उत्तराखंड में नैनीताल जिले के रामनगर में एक किराएदार ने मकान मालकिन को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले पर जब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो कोर्ट के आदेश पर मुकदमा कायम किया गया। बताया जा रहा है कि मकान मालिक की गैर मौजूदगी में किराएदार ने ऐसे कृत्य किया। मामले की जांच कालाढूंगी थाने की महिला एसआई को सौंपी गई है।
पुलिस के मुताबिक जिला अल्मोड़ा के सल्ट ब्लाक निवासी चेतन मठपाल रामनगर के एक मोहल्ले में कमरा किराए पर लेकर रहता है। मकान मालकिन का पति बाहर सर्विस करता है। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व किराएदार चेतन ने महिला के पति की गैर मौजूदगी का फायदा उठाया। उसने मौका देखकर घर में अकेली महिला को धोखे से नशीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया।
महिला के विरोध करने पर उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह साहस साहस करके महिला ने पुलिस में तहरीर दी। बताया जाता है कि पुलिस द्वारा आरोपित युवक के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने पर पीड़िता को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। कोर्ट ने रामनगर कोतवाली को आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।