लाभकारी सिद्ध हो रही एम्स ऋषिकेश की टेलीयूरोलॉजी सेवा, मूत्र रोगियों को फोन से दिया जाता है परामर्श

एम्स ऋषिकेश के यूरोलॉजी विभाग ने अपनी टेलीयूरोलॉजी सेवा के माध्यम से मरीजों की देखभाल में नए मानक स्थापित किए हैं। इस सेवा के माध्यम से विभाग ने पिछले 4 महीनों के दौरान 1600 से अधिक रोगियों को न केवल स्वास्थ्य परामर्श उपलब्ध करवाया अपितु बड़ी संख्या में रोगियों को स्टेंट प्रबन्धन के लिए भी प्रेरित किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एम्स ऋषिकेश के यूरोलॉजी विभाग की ओर से एक अगस्त 2024 को एक समर्पित हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से टेलियूरोलॉजी सेवा की शुरुआत की थी। चिकित्सीय परामर्श की यह सेवा उन सभी मूत्र रोगियों के लिए विशेष लाभकारी है, जिन्हें मूत्र रोग से संबन्धित किसी प्रकार की जानकारी लेने, सर्जरी होने के बाद फॉलोअप के मामले और उपचार तथा समन्वय के लिए अपने चिकित्सक से जुड़ने की आवश्यकता होती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस सेवा के उपयोग से रोगी, अस्पताल आने की असुविधा से भी बच जाता है। विभाग के हेड और सीनियर यूरोलॉजिस्ट डॉ. अंकुर मित्तल ने बताया कि यह सेवा एक अगस्त 2024 को शुरू की गई इस योजना के तहत अब तक करीब 1600 से अधिक रोगियों को इसका लाभ मिल चुका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि इस सेवा से स्टेंट का समय पर प्रबंधन, सर्जरी के लिए डेट लेना, सर्जरी के बाद व्यापक फॉलो-अप देखभाल ( जैसे यूरोलॉजिकल केंसर सम्बंधित बीमारियां, महिलाओं की पेशाब रोग से सम्बंधित समस्याएं, रीनल ट्रांसप्लांट, ए. वी. फिस्टुला और फियोकोमोसाइटोमो ) आदि से संबन्धित समस्याओं पर चिकित्सीय परामर्श लेना, फोन द्वारा हिस्टोपैथोलॉजी रिपोर्ट की जानकारी उपलब्ध करवाना, मल्टीडिसिप्लिनरी ट्रीटमेंट का समन्वय और त्वरित पूछताछ व समाधान आदि जानकारियां उपलब्ध करवाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. मित्तल ने बताया कि इस सेवा की उपयोगिता को देखते हुए यूरोलाॅजी विभाग शीघ्र ही इसका विस्तार करने जा रहा है। ताकि अधिकाधिक रोगी इसका लाभ उठा सकें। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने टेलियूरोलॉजी सेवा को बहुलाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि सक्रिय उपचार, सर्जरी के बाद फॉलो-अप और सर्जरी का इंतजार कर रहे मरीजों के लिए उपयोगी साबित हो रही इस सेवा ने तकनीक और मरीज-केंद्रित दृष्टिकोण का उपयोग करके स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि यह संस्थान की उत्कृष्टता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक है सुविधा
एम्स की टेलीयूरोलॉजी सेवा सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे के मध्य संचालित होती है। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए विभाग द्वारा 8126542780 फोन नम्बर जारी किया गया है। विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. एके मंडल, डॉ. अंकुर मित्तल, डॉ. विकास पंवार, डॉ. दिलीप कुमार के अलावा रेजिडेंट्स डॉक्टर्स और एसएनओ दीपेश स्वामी आदि इस नम्बर फोन करने वाले प्रत्येक मूत्र रोगी को आवश्यक चिकित्सीय परामर्श देते हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।