पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए टिहरी प्रशासन हरकत में, कैंप्टीफॉल में एक बार में 50 पर्यटकों को ही अनुमति
टिहरी गढ़वाल जिले की जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव आदेश जारी करते हुए अब कैंप्टीफाल में एक बार में 50 पर्यटकों की अनुमति के आदेश जारी किए हैं।
इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि कैंपटीफॉल से पहले चैकपोस्ट स्थापित किया जाएगा, जहां पर पर्यटकों की कोविड-19 चेकिंग की जाएगी। यहां पर एक समय में 50 से अधिक पर्यटकों को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पर्यटक यहां पर आधे घंटे ही रुक सकेंगे और उनके वापस जाने के बाद फिर 50 अन्य पर्यटकों को आने की अनुमति होगी।
चिंताजनक है पर्यटक स्थलों में उमड़ी भीड़ की तस्वीरें
उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों में इन दिनों भीड़ उमड़ रही है। कैंप्टीफाल की तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं। इसमें लोगों की भीड़ है। शारीरिक दूरी भी नहीं है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर चिंता जता चुका हैं।
हवाओं में उड़ रहे हैं नियम
उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आने वालों को 72 घंटे पहले सी आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी है। इसके साथ ही हर सप्ताह कोरोना कर्फ्यू को लेकर जारी होने वाली गाइडलाइन में स्पष्ट है कि बच्चों और बूढ़ों को घरों में रहने की सलाह है। 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाएं, 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। ये सिर्फ स्वास्थ्य कारणों घर से बाहर निकल पाएंगे। इसके विपरीत न तो सीमाओं में लोगों की रिपोर्ट सही तरीके से चेक की जा रही है। पहले तो कोरोना निगेटिव रिपोर्ट सिर्फ जुबानी पूछी जा रही है। यदि कोई दिखा भी रहा तो उसे सही तरीके से नहीं देखा जा रहा है। कई बार तो लोग पुरानी रिपोर्ट दिखाकर ही राज्य में एंट्री ले रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।