किशोरी हुई गर्भवती, खाया जहर, उपचार के दौरान अस्पताल में हुई मौत
अल्मोड़ा जिले की एक 17 साल की किशोरी की हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशील तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में मौत हो गई। उसे जहर खाने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि किशोरी गर्भवती थी। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण की 17 वर्षीय किशोरी को बीती 18 फरवरी को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया था। परिवार के लोगों ने बताया था कि उसने जहर खा लिया। उक्त किशोरी अविवाहित थी। पता चला कि वह गर्भवती भी थी। इससे वह मानसिक रूप से परेशान थी।
अस्पताल में उसने गत दिवस गुरुवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उधर पुलिस का कहना है कि किशोरी की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। इस मामले को आनर किलिंग के नजरिए से भी देखा जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।