किशोरी ने दोस्त के साथ मिलकर पुराने दोस्त की करवा दी हत्या, जंगल से शव बरामद
देहरादून में एक किशोरी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पुराने दोस्त की हत्या करवा दी। हत्या में लड़की के साथ शामिल उसका दोस्त शव को स्कूटी से जंगल में ले गया और जमीन में दफना दिया।

नालापानी रोड निवासी नरेंद्र उर्फ बंटी (27) 16 मार्च को शाम करीब साढ़े सात बजे घर से निकला। इसके बाद वह लापता हो गया। परिजनों ने इसे लेकर नालापानी चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। इस बीच 20 मार्च को 17 वर्षीय लड़की की गुमशुदगी उसकी बड़ी बहन ने मयूर विहार चौकी में दर्ज कराई। कहा कि उसकी बहन लेन पांच चीड़ोवाली, कंडोली में उसके साथ रहती थी। वह लापता है।
नालापानी चौकी पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू की। लड़की शनिवार को अचानक अपने घर पहुंची। इस दौरान बड़ी बहन को बताया कि उसने अपने दोस्त आकाश (22) निवासी डीएल रोड के साथ मिलकर पुराने दोस्त नरेंद्र की हत्या करवा दी है। कहा कि हत्या कमरे में बेल्ट से गला दबाकर की। इसके बाद आकाश ने उसके शव को जंगल में कहीं ले जाकर दफना दिया।
आरोपी लड़की की बड़ी बहन ने ही पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने आकाश को पकड़ा और उसकी निशानदेही पर बंटी का शव आमवाला तरला में जंगल के भीतर गड्ढे से बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के साथ लड़की को निगरानी में लिया। आरोपी को कोर्ट में लड़की को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा।
उधर, डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष एवं सीटू के महामंत्री लेखराज ने कहा कि नाला पानी रोड निवासी नरेंद्र सिंह उर्फ बंटी की हत्या कानून व्यवस्था की पोल खोलता है। उन्होंने कहा कि मृतक की माता सविता देवी आंगनवाड़ी में सहायिका है। वह सीटू से सम्बद्ध आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री /सेविका कर्मचारी यूनियन की सदस्य हैं। साथ ही वह निहायत ही गरीब परिवार से हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना पुलिस की नाकामी को दर्शाती है। मृतक के परिजनों ने पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठाए हैं। साथ ही निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कल 10 बजे प्रातः आंगनवाड़ी यूनियन के सदस्य एसएसपी देहरादून से मिलेंगे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।