एचएसएसटी जौलीग्रांट में टेक क्विज प्रतियोगिता, हिमांशु रहे प्रथम
देहरादून में हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एचएसएसटी) जौलीग्रांट में टेक क्विज़ प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। इसमें हिमांशु चमोली ने प्रथम स्थान हासिल किया। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट के एचएसएसटी सभागार में आयोजित टेक क्विज प्रतियोगिता में बीएससी आर्नस डेटा साइंस, बीटेक कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग व बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन के 118 प्रतिभागी शामिल हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टेक क्विज़ प्रतियोगिता को सी प्रोग्रामिंग से संबंधित प्रतिभागियों की समझ और समस्या-समाधान, क्षमताओं को चुनौती देने के आधार पर तैयार किया गया था। इसमें हिमांशु चमोली ने प्रथम, विभोर सिंह बिष्ट ने द्वितीय व विशाल कुमार सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को प्रिंसिपल डॉ. प्रमोद कुमार ने पुरस्कृत किया। उन्होंने बताया कि सी प्रोग्रामिंग एक शक्तिशाली भाषा है। इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से ऑपरेटिंग सिस्टम को कोड करने के लिए किया जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।