Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 20, 2024

आधी रात को मना टीम इंडिया की जीत का जश्न, सड़कों पर उतरे लोग, जमकर हुई आतिशबाजी, दिवाली जैसा माहौल

1 min read

ब्रिजटाउन में टीम इंडिया ने वो कर दिखाया, जिसका इंतजार 17 सालों से हर भारतीय को था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार चैंपियन होने का गौरव हासिल किया है। ब्रिजटाउन में टीम इंडिया की जीत तय होते ही अचानक भारत के सभी शहरों और कस्बों में पटाखे फूटने लगे। शोर-गुल होने लगा। युवा जोर-जोर से इंडिया-इंडिया चीखने लगे। यह सब रात के करीब साढ़े ग्यारह बजे से शुरू हुआ जो देर रात तक चला।  (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एश्लेहाल चौक से लेकर घंटाघर तक सड़क पर पैर रखने की जगह तक नहीं बची। चारों तरफ जाम लग गया। लोग युवा सड़क पर नाचने लगे। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। चारों तरफ दिवाली जैसा माहौल नजर आने लगा। जगह जगह लोग सड़कों पर नाचते नजर आए। कई लोगों के हाथों में भारत के झंडे भी थे। देश के अधिकांश शहरों, गलियों में भी इंडिया इंडिया के नारे देर रात तक गूंजते रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में वीडियो देखिए)

कोहली और रोहित ने टी 20 से लिया रिटायरमेंट
भारत की जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट से संयास लेने की घोषणा कर दी। इस मैच में विराट कोहली ने 76 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन में कोहली ने घोषणा कर दी है कि ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप था। वहीं इसके कुछ देर बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। कोहली ने बताया कि वो अपने करियर में वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाना चाहते थे और यह आखिरी मौका था, जब वो भारत के लिए कोई टी20 मैच खेले। उन्होंने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

देशभर में बधाई का सिलसिला जारी
भारत की इस जीत पर देश के कई नेताओं ने बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश जारी कर टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस भव्य विजय के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई। आज 140 करोड़ देशवासी आपके शानदार प्रदर्शन को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं। खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता, लेकिन देश के गांव, गली महल्लों में आपने सबका दिल जीत लिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोशल मीडिया X (Social Media Platform X) पर टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि ‘T-20 विश्व कप जीतने के लिए टीम इंडिया को मेरी हार्दिक बधाई। कभी न हार मानने की भावना के साथ, टीम ने कठिन परिस्थितियों का सामना किया और पूरे टूर्नामेंट में शानदार कौशल का प्रदर्शन किया। फ़ाइनल मैच में यह असाधारण जीत थी। शाबाश, टीम इंडिया! आपपर हमें गर्व है! (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर टीम इंडिया को जीत की बधाई दी। कांग्रेस ने लिखा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को हराकर T20 वर्ल्डकप जीत लिया है। पूरे देश को टीम इंडिया पर नाज़ है. हर खिलाड़ी ने देश को गौरवान्वित किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए एक्स पोस्ट कर कहा कि रोमांचक फाइनल में टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता। मैच में विराट कोहली, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह चमके। इस अविश्वसनीय जीत पर हर भारतीय को गर्व है। आपकी उपलब्धियों का हमेशा जश्न मनाया जाएगा और उन्हें संजोया जाएगा। हम भविष्य के मैचों में आपका समर्थन और उत्साहवर्धन जारी रखने के लिए तत्पर हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर टीम इंडिया को जीत की बधाई। उन्होंने लिखा कि भारत वासियों को हार्दिक बधाई। विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन। जय हिंद।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने टीम इंडिया को बधाई देते सूर्य कुमार यादव के कैच, कप्तान रोहित शर्मा और टीम को कोच राहुल द्रविड़ का भी जिक्र किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि विश्व कप की शानदार जीत और पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया को बधाई। सूर्या, क्या शानदार कैच है। रोहित, यह जीत आपके नेतृत्व का प्रमाण है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा, हमारे निडर बल्लेबाजों, जिन्होंने मंच पर आग लगा दी, हमारे अथक गेंदबाजों, जिन्होंने हमारे सम्मान की रक्षा की, के शानदार प्रदर्शन के साथ, यह जीत वास्तव में ऐतिहासिक है। प्रत्येक खिलाड़ी कौशल, जुनून और एकता का प्रदर्शन करते हुए अपना ए-गेम लेकर आया। आपने हमें फिर से गौरवान्वित किया है… यह जीत स्टैंड और उसके बाहर जयकार कर रहे हर भारतीय की है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *