टीम इंडिया की नई जर्सी लॉंच, आस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी ड्रेस के साथ मैदान में उतरेंगे खिलाड़ी

पिछली और नई ड्रेस में अंतर
अक्टूबर-नवंबर में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। ऐसे में एक बार फिर से रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पुराने रंग यानी स्काई ब्लू में नजर आने वाली है। इस बार टीम इंडिया की ये जर्सी पुरानी जर्सी से थोड़ा अलग होने वाली है। यह स्काई ब्लू जर्सी व डार्क ब्लू के मिक्स्ड टेक्सचर में बनाई गई है। इस ड्रेस में कंधों पर से हाथ के बाजू तक डार्क शेड है और सामने का शेड स्काई ब्लू नजर आ रहा है। ये ड्रेस सिर्फ पुरुष खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि महिला टीम की खिलाड़ियों के लिए भी होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ड्रेस पहने नजर आए ये खिलाड़ी
भारतीय टीम की ऑफिशियल किट पार्टनर एमपीएल स्पोर्ट्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए पोस्ट शेयर किया। इस फोटो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा समेत हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव नजर आए। इसके अलावा महिला टीम की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा शेफाली वर्मा और रेणुका सिंह ठाकुर भी नजर आई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी– मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।