वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पूर्व कप्तान विराट कोहली को किया ड्राप

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत 29 जुलाई से होगी। हालांकि उससे पहले दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी, जिसका आगाज 22 जुलाई से होगा। हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर और दिनेश कार्तिक को टी20 टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा टीम में शामिल कुलदीप यादव और केएल राहुल को फिटनेस के आधार पर खेलने का मौका मिलेगा।
? NEWS ?: India’s squad for T20I series against West Indies announced.#TeamIndia | #WIvIND
— BCCI (@BCCI) July 14, 2022
इस टीम में भी उमरान मलिक को मौका नहीं मिला, जबकि अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है। इससे पहले भारत ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ अपने वनडे स्क्वाड का ऐलान किया था। इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया। वहीं शिखर धवन को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई। विराट कोहली का हालिया फॉर्म भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी आराम दिया गया था। हालांकि बीसीसीआई ने इसका कारण कमर की चोट बताया था।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।