ग्राफिक एरा में आयोजित हैक ओ होलिक प्रतियोगिता में टीम कोड ग्राफर्स ने मारी बाजी, 24 घंटे चली प्रतियोगिता

देहरादून स्थित ग्राफिक एरा में आयोजित हैक ओ होलिक प्रतियोगिता में टीम कोड ग्राफर्स ने बाजी मारी। लगातार 24 घंटे चली प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने कोडिंग स्किल्स का शानदार प्रदर्शन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस रोचक तकनीकी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में किया गया। प्रतियोगिता में हिमांशु रावत, आयुष भट्ट, अभिषेक नेगी व आशुतोष रौथाण की टीम कोड ग्राफर्स ने प्रथम स्थान हासिल किया। उन्होंने तेज गति से छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज करने वाला क्विक रोल अटेंडेंस सिस्टम तैयार किया है। मानव सिंघल, पंकज लमगड़िया, देवांग सकलानी व रॉबिन राठौड़ की टीम कोड ब्लडेड ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस टीम ने आईओटी तकनीक पर आधारित वर्चुअल अस्सिटेंट का मॉडल बनाया है। प्रतियोगिता में टीम टेकनीति तीसरे स्थान पर रही। इसकी रितिका रावत, ऋतिक बृजवासी, सक्षम गोडियाल व सार्थक पुंडीर ने आपदा आने पर रेस्क्यू में सहायता देने वाला सिस्टम तैयार किया है। विजयी छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार दिए गए। हैक-ओ-होलिक प्रतियोगिता का आयोजन ग्राफिक एरा के को-डेव क्लब ने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के सहयोग से किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।