देहरादून में चाय बगान के श्रमिक हड़ताल पर, प्रबंधन पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
उत्तराखंड में देहरादून के ईस्टहोप टाउन में चाय बगान श्रमिक हड़ताल पर हैं। सीटू से संबंद्ध चाय बगान मजदूर पंचायत यूनियन ने आरोप लगाया है कि वर्षों से कार्यरत श्रमिकों को प्रबंधन ने हटा दिया है। उनके स्थान पर दूसरे श्रमिकों को रख दिया है। इसके विरोध में ही ये हड़ताल की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने बताया कि चाय बागान प्रबंधन द्वारा श्रमिको का उत्पीड़न किया जा रहा है। 21 जुलाई को दो मजदूरों का कार्य करते समय स्वास्थ्य खराब हो गया था। उन्हें चिकित्सा सहायता देने की यूनियन ने मांग की तो प्रबंधन तंत्र से रात्रि को ही वर्षो से कार्यरत सभी दैनिक मजदूरों को हटाने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया। इसके खिलाफ श्रमिक चाय बागान के कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धरनास्थल पर पहुंचे लेखराज ने कहा कि प्रबंधन तंत्र द्वारा पुराने मजदूरों को हटा कर नए मजदूरों को रखना श्रम कानूनों का खुल्लम खुला उलंघन है। उन्होंने प्रबंधन से मांग की है कि वे तत्काल निकाले गए श्रमिकों को वापस कार्य पर रखें। उन्होंने श्रम विभाग से भी हस्तक्षेप कर श्रमिकों को वापस कार्य पर रखने के लिए प्रबन्धक को निर्देशित करने की मांग की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर यूनियन की अध्यक्ष पुष्पा, बबली, सुषमा, सन्तोष, किरण, ममता, रामप्यारी, रीता, सावित्री, पार्वती, ओम प्रकाश, चमनलाल, जय प्रकाश, धनेश, चन्दर, मुन्नू , कमल, गजेंद्र, प्रेम सिंह आदि धरने पर बैठे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।