टीबी जागरुकता को हिमालयन हॉस्पिटल ने चलाया वृहद अभियान, पोस्टर प्रदर्शन और नाटकों का आयोजन
विश्व टीबी दिवस के उपलक्ष्य में देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में स्थित हिमालयन हॉस्पिटल (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट की ओर से वृहद जागरुकता अभियान चलाया गया। हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) के श्वास एवं छाती रोग विभाग सहित कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग व नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मौजूद लोगों की पोस्टर प्रदर्शनी, नाटिका, सेमिनार के जरिये टीबी के लक्षण, बचाव व उपचार की लोगों को जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एसएल जेठानी व विभागाध्यक्ष डॉ.राखी खंडूरी ने संयुक्त रुप से जागरुकता शिविर का औपचारिक उद्घाटन किया। डॉ. जेठानी ने कहा कि विश्व टीबी दिवस को मनाए जाने के पीछे कारण है लोगों को इस रोग की गंभीरता को लेकर जागरुक करना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. राखी खंडूरी ने बताया कि पर्याप्त भोजन की कमी भारत में टीबी या तपेदिक का मुख्य कारण है। स्वस्थ लोगों की तुलना में कुपोषित लोगों में टीबी होने की संभावना चार गुणा बढ़ जाती है। उपचार के दौरान बीच में दवा छोड़ने से गंभीर टीबी गंभीर हो सकती है। इस दौरान डॉ.सुशांत खंडूरी, डॉ.वरुणा जेठानी, डॉ.मनोज कुमार, डॉ.राहुल गुप्ता व Uनर्सिंग कॉलेज से डॉ.कमली प्रकाश, प्रिया जेपी नारायण, राजेश्वरी, रजनी राणा, नीलम आदि ने संचालन में सहयोग दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, एसआरएचयू के हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग की ओर से विभागाध्यक्ष डॉ.जयंती सेमवाल के दिशा-निर्देशन में डोईवाला के शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र कुड़कावाला एवं गौहरीमाफी रायवाला में लोगों को टीबी के लक्षण, बचाव व उपचार की विस्तृत जानकारी दी। गौहरीमाफी प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को टीबी से बचाव के लिए पोषण युक्त आहार की जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विभागाध्यक्ष डॉ.जयंती सेमवाल की कहा कि खराब दिनचर्या व रोग प्रतिरोधक क्षमता घटने से टीबी के मामले बढ़े हैं। डॉ.नेहा शर्मा ने बताया कि टीबी दिवस को मनाए जाने का उद्देश्य टीबी से बचाव को लेकर लोगों में जागरुकता लाना है। इस दौरान डॉ.दिव्या दर्शनी शर्मा, डॉ.गीतिका कृति, डॉ.हार्दिक सिंघल, डॉ.मेहुल रुवाड़ी, डॉ.गुरमीत, डॉ.मानसी, डॉ.मेघा, डॉ.सक्षम श्रीवास्तव, राहुल नेगी, सूरज, गार्गी त्यागी, रितिका शर्मा, आदर्श जखमोला, शैलेंद्र यादव, आराधना, रीता भट्ट ने सहयोग दिया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।